सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आज बापेऊ मंडल के कुचोर आथूनी में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए गए मार्गदर्शन पर चलकर देश हित में अपना योगदान देने की बात कही। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने समानता का दर्जा दिलवाने के लिए कई वर्षों तक संघर्ष किया उन्होंने नारा दिया कि शिक्षित बनो संघर्ष करो, संगठित रहो और देश के विकास में अपना योगदान देते रहो इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।