सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीडूंगरगढ़ भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी मां सरस्वती जी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को पुष्पमाला अर्पण करके चरणों में पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रणजीत बावरी का प्रवास रहा रणजीत ने संगठन के बारे में बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर मंत्री लालचन्द मेघवाल ने बाबा साहब के बारे में बताते हुए कहा कि जो पानी से नहाते है वह लिवाज बदलते हैं। जो पसीने से नाहते हैं वह इतिहास बदलते हैं। जाति के नाम
पर अपमान सहते हुए भी इतिहास रच डाला देश का संविधान पूरी दुनिया के लिए पथ प्रदर्शक बाबा साहब को कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए समाज के दलित शोषित पीड़ित वंचितों के मसहिया महान युग पुरुष बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। मंच प्राचीन माननीय मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी एवं बाबा साहब के प्रति आस्था रखने वाले उपस्थित युवाओं देश के नागरिकों हार्दिक अभिनंदन करता हूं 14 अप्रैल का यह पावन दिवस विश्व भर में मनाया जा रहा है कोई भी हारा हुआ मनुष्य यदि बाबा साहेब के संघर्षशील अनंत जीवन के कुछ पहलुओं पर विचार कर ले तो मन में प्रेरणा जाग जाती है। आज इस कार्यक्रम में हम एक प्रेरणा लेकर उठे बाबा साहब के जीवन में मूल्य से सीख कर सृजन करने का संकल्प ले डाॅ भीमराव अम्बेडकर को केवल दलितों पिछड़ों का मसहिया कहकर उन्हें छोटे दायरे में न समटे कर्मों से बनता है वजूद आदमी का जाति तो एक नकली पहचान है ऊंची जाति से ही होती श्रेष्ठता तो बताइए बाबा साहेब आज क्यों महान है। काॅलेज इकाई अध्यक्ष बसन्ती लाम्बा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जीवन पर प्रकाश डाला कहा विश्य के अनेक विकसित अमीर देश में महिलाओं को राजनीतिक अधिकार के लिए वर्षों संघर्ष करना पड़ा वहीं भारतीय संविधान के लागू होती पहले ही दिन से भारतीय महिलाओं को वोट का अधिकार मिला इस दौरान नगर सह मंत्री रामकरण नायक,कविता लाम्बा,मैना,कोमल जैन कान्ता लाम्बा लीला,बाला,कंवर शोखावत,गोपी मेघवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।