कुरुक्षेत्र(हरियाणा):-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार को पहले एयरपोर्ट की सौगात दी। उन्होंने एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और बटन दबाकर नए टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। हरियाणावासियों को इस शुभ दिन की बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।” पीएम मोदी ने कहा, “आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है। यानी अब श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ गई है। बहुत जल्द यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। हरियाणा के लोगों को इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई देता हूं। मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा।”प्रधानमंत्री ने एक आंकड़े की जुबानी आम लोगों की हवाई यात्रा की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, “बीते दस सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है। हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 70 साल में 74। आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है।”पीएम मोदी ने अंबेडकर जयंती के खास अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा, “आज का दिन हम सभी के लिए, पूरे देश के लिए और खासकर दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उनके जीवन में ये दूसरी दिवाली है। आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका संदेश हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है।”इससे पहले पीएम मोदी ने हिसार से अपने पुराने रिश्ते का जिक्र किया। बोले, “खाटे जवान, खाटे खिलाड़ी, और थारा भाईचारा जो है हरियाणा की पहचान। हिसार से मेरी इतनी यादें जुड़ी हुई हैं। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी, तो यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक काम किया। इन सभी साथियों के परिश्रम ने बीजेपी की हरियाणा में नींव को मजबूत किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह हरियाणा दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही एयरपोर्ट के टर्मिनल का शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि बहुत जल्द हिसार से दूसरे राज्यों और शहरों के लिए भी उड़ानें होंगी। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट की शुरुआत से हरियाणा के विकास में तेजी आएगी। पीएम ने वादा करते हुए कहा कि बहुत जल्द चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज में बैठ सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी ने अपने किए गए वादों को पूरा करते हुए हिसार एयरपोर्ट की शुरुआत कर की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना का वादा किया था, जिसके लिए बजट में प्रावधान रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर है। तय समय के मुताबिक आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी हिसार पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सीएम का गेहूं की बालियां और हरियाणवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने उन्हें भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की। इसके बाद पीएम ने हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि देश आजाद होने के बाद 2013 तक वक्फ का कानून चलता था। 2013 में कांग्रेस ने कानून में संशोधन कर दिया, ताकि चुनाव में वोट पा सकें। कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब के संविधान की ऐसी-तैसी कर दी। इसका सही उपयोग होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती।
अब श्रीकृष्ण की पावन भूमि हरियाणा श्रीराम की भूमि अयोध्या से सीधी जुड़ गई
पीएम मोदी ने कहा कि अब श्रीकृष्ण की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम की भूमि अयोध्या से सीधी जुड़ गई है। बहुत जल्द हिसार से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। मेरा वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा। 10 सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है। हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे। आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://newsindiatv1.com/wp-content/uploads/2025/04/tweeload_y5mw2wtn2.mp4?_=1कांग्रेस किसी मुसलमान को बनाए पार्टी का अध्यक्ष
पीएम यहीं नहीं रूके उन्होंने कांग्रेस को किसी मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ देश के नागरिकों के अधिकारों को छीनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया। कांग्रेस ने उन्हें 2 बार चुनाव हराकर अपमानित किया। कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया।
कांग्रेस ने संविधान को सत्ता हासिल करने का हथियार बनाया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया है। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा, उन्होंने संविधान को कुचल दिया। कांग्रेस ने संविधान की स्पिरिट को कुचला। संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसी नागरिक संहिता हो, जिसे मैं कहता हूं यूनिफॉर्म सिविल कोड, लेकिन कांग्रेस ने इसे लागू नहीं किया। उत्तराखंड में भाजपा सरकार आने के बाद यूसीसी डंके की चोट पर लागू हुआ।
पीएम मोदी ने सवाल किया, “अगर कांग्रेस को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है, तो उन्होंने अब तक अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाया?” उन्होंने आगे कहा, “अगर सच्चे हितैषी हैं तो संसद में 50फीसदी टिकट मुसलमानों को दें। वे जीतकर आएंगे और खुद अपनी बात रखेंगे। लेकिन कांग्रेस को ये करना नहीं है।”
‘वक्फ संपत्ति से भू-माफियाओं को मिला फायदा, अब बंद होगी लूट’
प्रधानमंत्री ने बताया कि वक्फ संपत्तियों के नाम पर देशभर में लाखों हेक्टेयर जमीन है। अगर इन संपत्तियों का सही उपयोग होता तो मुस्लिम समाज को बहुत लाभ मिल सकता था।लेकिन इस संपत्ति का फायदा भू-माफियाओं और कुछ कट्टरपंथी समूहों को मिला।उन्होंने कहा कि संशोधित वक्फ कानून अब इस लूट को रोकेगा।
पीएम मोदी बोले, “अब देश के किसी भी कोने में कोई भी वक्फ बोर्ड किसी आदिवासी की जमीन को हाथ नहीं लगा पाएगा।”
‘गरीब मुस्लिमों और मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा हक’
पीएम ने बताया कि नए प्रावधानों से गरीब मुस्लिम, पसमांदा परिवार, मुस्लिम महिलाएं, खासकर विधवाएं और बच्चे सुरक्षित रहेंगे।उन्हें उनका अधिकार मिलेगा और वह सुरक्षित भी रहेगा।पीएम मोदी ने कहा, “यही है असली सामाजिक न्याय।”
‘कांग्रेस ने सत्ता के लिए संविधान को कुचला’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे संविधान को सत्ता पाने का हथियार बना दिया।जब-जब कांग्रेस को सत्ता खतरे में लगी, उन्होंने संविधान की आत्मा को कुचला।पीएम ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान कांग्रेस ने संविधान की स्पिरिट को खत्म कर दिया, ताकि किसी भी तरह सत्ता में बने रहें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की और सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने की कोशिश की।जबकि पूरा मुस्लिम समाज अशिक्षा, गरीबी और पिछड़ेपन में डूबा रहा।प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून सही मायनों में एक बड़ा सुधार है, जो सामाजिक और संवैधानिक न्याय की दिशा में मजबूत कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में 800 मेगावाट की एक नई ऊर्जा यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखकर हरियाणा को ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि यह यूनिट हरियाणा की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. साथ ही इससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी.
यमुनानगर की धरती से जोड़ी है पुरानी यादें: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक और औद्योगिक पहचान की सराहना की, बल्कि अपने व्यक्तिगत जुड़ाव की यादें भी साझा कीं. उन्होंने हरियाणा के लोगों को ‘मोदी की राम-राम’ कहकर अभिवादन किया और यमुनानगर की धरती को मां सरस्वती, मंत्रा देवी, पंचमुखी हनुमान और कपाल मोचन साहिब के पावन आशीर्वाद की भूमि बताया. पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा साहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती है और उनके विचार आज भी विकसित भारत की दिशा तय करने में मार्गदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सभी देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं. अपने संबोधन में पीएम ने यमुनानगर को केवल एक शहर नहीं, बल्कि भारत के औद्योगिक मानचित्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया. यहां के प्लाईवुड, पीतल और स्टील उद्योग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं. साथ ही उन्होंने कपाल मोचन मेले, वेदव्यास की तपोभूमि और गुरु गोविंद सिंह के शस्त्र स्थल को यमुनानगर की सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया. पीएम मोदी ने भावुक लहजे में कहा कि यमुनानगर से उनकी कई पुरानी यादें जुड़ी हैं, जब वे हरियाणा के प्रभारी के तौर पर पंचकूला से अक्सर यहां आया-जाया करते थे और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ लंबे समय तक काम किया.
बाबा साहेब के विजन पर आगे बढ़ रही सरकार: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि आज जो विकास परियोजनाएं शुरू हुई हैं, वे हरियाणा की तेज रफ्तार सरकार का प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा लगातार तीसरी बार डबल इंजन की सरकार का लाभ देख रहा है और अब मुख्यमंत्री नायब सैनी के शब्दों में, यह ‘ट्रिपल इंजन’ की ताकत से आगे बढ़ रहा है. यह सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए तेजी और बड़े स्तर पर काम कर रही है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनकी सोच आज भी हमारी नीतियों की दिशा तय कर रही है. उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने वर्षों पहले ही भारत में छोटी जोतों की समस्या को पहचाना था और कहा था कि दलितों और वंचितों के पास पर्याप्त भूमि नहीं है, इसलिए उन्हें उद्योगों से जोड़ा जाना चाहिए. मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता को प्राथमिकता दे रही है. हरियाणा में शुरू हुई नई परियोजनाएं भी इसी सोच का हिस्सा हैं.
पीएम बोले- भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा हो रहा काम
पीएम ने आगे कहा कि भारत सरकार देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि इस साल के बजट में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूती देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं ताकि देश के पिछड़े वर्ग और युवा अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को सशक्त करने के साथ-साथ हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारत के उत्पाद वैश्विक स्तर पर बेहतरीन बनें। इसके लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता अत्यंत आवश्यक है. इसी दिशा में आज यमुनानगर में तीसरी ऊर्जा इकाई का शुभारंभ हुआ है, जिससे न केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि पूरे राज्य के उद्योगों को भी नई ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि भारत में जितना प्लाईवुड बनता है, उसका आधा हरियाणा से आता है, जो इसकी औद्योगिक ताकत को दर्शाता है.
पीएम मोदी ने बताया लोग सोल पैनल का उठाएं लाभ
पीएम मोदी ने बिजली क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि देश का हर घर खुद बिजली पैदा करे और आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में देश भर में ब्लैकआउट आम बात थी, न रेल समय पर चलती थी, न खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिल पाता था और न ही कारखाने अपनी पूरी क्षमता से चल पाते थे. लेकिन बीते 10 वर्षों में स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. भारत ने अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को लगभग दोगुना कर लिया है. अब भारत सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी नहीं करता, बल्कि पड़ोसी देशों को भी बिजली निर्यात करता है. आज हरियाणा में 16,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है और आने वाले समय में इसे 24,000 मेगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार लोगों को पावर जनरेशन में भागीदार बना रही है. ‘पीएम सूर्य घर बिजली योजना’ के तहत लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर अपना बिजली बिल शून्य कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में लाखों लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, जिससे यह स्पष्ट है कि लोग अब पर्यावरण अनुकूल विकास को अपनाने के लिए तत्पर हैं.
हरियाणा के किसानों की मेहनत देश की थाली में झलकती है: पीएम मोदी
मोदी ने किसानों और छोटे उद्योगों को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान देश के हर नागरिक की थाली में योगदान देते हैं. उनकी मेहनत और पसीना ही है, जो भारत के अन्न भंडार को भरता है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं. पीएम मोदी ने बताया कि हरियाणा सरकार राज्य की 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कर रही है, जिससे लाखों किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसानों को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बीमा दावे मिल चुके हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक राज्य के किसानों को 6,500 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे आबियाना कानून को खत्म कर दिया है, जिससे अब किसानों को नहर के पानी पर टैक्स नहीं देना होगा. साथ ही 130 करोड़ रुपये का पिछला आबियाना भी माफ कर दिया गया है. यह फैसले किसानों को राहत देने वाले हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी पहल हैं.
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस शासित राज्यों में जनता से विश्वासघात
पीएम ने एक बार फिर कांग्रेस शासित राज्यों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में कामकाज पूरी तरह ठप है. उन्होंने हिसार से अयोध्या धाम के लिए शुरू हुई सीधी उड़ान का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आस्था के साथ-साथ पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी के बाइपास और दिल्ली-नारनौल मार्ग के निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि अब लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और यात्रा का समय घटेगा. वहीं कांग्रेस शासित राज्यों की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास ठप हो गया है, कर्नाटक में महंगाई और टैक्स का बोझ बढ़ रहा है, और तेलंगाना में जंगलों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में खुद मुख्यमंत्री के करीबी यह मान रहे हैं कि कांग्रेस ने राज्य को भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है. पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि भाजपा का मॉडल ‘सत्य और सेवा’ पर आधारित है, जबकि कांग्रेस का मॉडल ‘झूठ और भ्रष्टाचार’ पर. उन्होंने कहा कि हम कचरे से गोबरधन बना रहे हैं, स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं. हमारा सपना है विकसित भारत और यमुनानगर इसी सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है
मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर शंकरन नायर के जज्बे को किया सलाम
मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की शहादत को याद करते हुए शंकरन नायर के साहस और देशभक्ति को सलाम किया. उन्होंने कहा कि कल देश ने बैसाखी का पर्व मनाया और उसी दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था, जिसे देश ने हमेशा याद रखा है. इस दर्दनाक घटना के बाद शंकरन नायर जैसे महान व्यक्तित्व ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ खड़ा होकर अपनी आवाज बुलंद की थी. उन्होंने बताया कि शंकरन नायर उस समय अंग्रेजी सरकार में उच्च पद पर थे. उनके पास सब कुछ था- सत्ता, सुख और चैन, लेकिन उन्होंने यह सब छोड़ दिया और जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में संघर्ष किया. उन्होंने अपने पद और समृद्धि की परवाह किए बिना, विदेशी शासन के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. शंकरन नायर के इस जज्बे ने अंग्रेजी साम्राज्य को हिला दिया था और उनकी वीरता भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्त्रोत बन गई.
हरियाणा में ऊर्जा क्षेत्र को मिल रहा नया आयाम: मनोहर लाल
यमुनानगर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे कार्यों और भविष्य की योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. उन्होंने सबसे पहले भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा आगमन का स्वागत किया.कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिसार में एयरपोर्ट भवन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए यह भी कहा कि हरियाणा की धरती से उनका विशेष लगाव है. दस वर्षों तक राज्य की सेवा करने के बाद अब केंद्र सरकार में कार्य करने का अवसर पाकर वे गर्व महसूस करते हैं. मनोहर लाल ने यमुनानगर को ‘यमुना नदी की गोद में बसा एक विशेष शहर’ बताते हुए अपने छह वर्षों के अनुभव साझा किए और कहा कि यह क्षेत्र उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री के हरियाणा से जुड़ाव की भी सराहना की और बताया कि वे अब तक राज्य में 13 सरकारी और 11 चुनावी दौरे कर चुके हैं. ऊर्जा क्षेत्र की बात करते हुए मंत्री ने बताया कि यमुनानगर में एक नया थर्मल प्लांट तैयार किया जा रहा है, जो 2047 के ऊर्जा लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत इस समय विश्व में ऊर्जा उत्पादन में तीसरे स्थान पर है और यह एक गर्व का विषय है. हरियाणा सरकार भी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है. राज्य में तीन और बड़े प्लांट लगाने की योजना है, जिनमें से एक छछरौली में लगेगा. यह प्लांट कूड़े और गोबर जैसे जैविक अपशिष्ट से स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करेगा.
हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की रफ्तार से हो रहा विकास: सीएम नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यमुनानगर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज का दिन हरियाणा के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि एक ओर जहां बाबा साहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाई देने के लिए प्रधानमंत्री के हाथों 800 मेगावाट की यूनिट की आधारशिला रखी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर जो मां सरस्वती की गोद में बसा है, आज प्रधानमंत्री की उपस्थिति से गौरवान्वित हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ घंटे पहले ही हिसार में राज्य के पहले एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल का उद्घाटन हुआ है, जहां से अयोध्या में श्रीराम दरबार के लिए पहली उड़ान रवाना हुई. यह हरियाणा के युवाओं के लिए नई उड़ान और नए सपनों का प्रतीक है. सीएम सैनी ने राज्य में हो रहे तेज विकास की चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा अब ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार से चल रहा है. पहले यह राज्य केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार से आगे बढ़ रहा था, लेकिन अब इसमें तीसरा इंजन यानी ‘तेज नीयत और स्पष्ट नीति’ भी जुड़ गया है, जिससे विकास की गति तीन गुनी हो गई है. उन्होंने बताया कि आज हरियाणा का कोई ऐसा जिला नहीं है, जिससे कोई नेशनल हाईवे न गुजरता हो. हर गांव अब जिला मुख्यालय से जुड़ चुका है. उन्होंने यह विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा.
कांग्रेस राज में होते थे ब्लैकआउट
सीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार बिजली को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, वे दिन भी देखे हैं, जब पूरे देश में ब्लैकआउट होते थे। कांग्रेस की सरकार यदि रहती तो देश को आज भी ऐसे ही ब्लैकआउट से गुजरना पड़ता। न कारखाने चल पाते, न रेल चल पाती, न खेतों में पानी पहुंचता। यानी कांग्रेस की सरकार रहती तो ऐसे ही संकट बना रहता।
आज हरियाणा में 16 हजार मेगावाट बिजली का होता है उत्पादन
आज हालात बदल रहे हैं, बीते 10 सालों में भारत ने बिजली उत्पादन की क्षमता को करीब दो गुना किया है। आज भारत अपनी जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात भी करता है। आज हरियाणा में 16 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन होता है। आने वाले समय में 24 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। हम थर्मल के साथ ही देश के लोगों को पावर जनरेशन का विकल्प दे रहे हैं। भारत में जितना औद्योगिक विकास, जैसे प्लाईवुड बनता है, उसका आधा तो हरियाणा में ही बनता है। यहीं से पेट्रोकेमिकल प्लांट के उपकरण दुनिया के कई देशों में भेजे जाते हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा होने से उद्योगों को खूब फायदा होगा।
बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चल रहे पीएम मोदी
हिसार में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री उनके ही दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं। हरियाणा और हिसार अब विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है। हरियाणा में अब तीन गुनी गति से विकास हो रहा है। आज हरियाणा का ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां से कोई नेशनल हाईवे न गुजरता हो। हर गांव जिला मुख्यालय से जुड़ चुका है।
5 हजार गांवों को मिल रही 24 घंटे बिजली
नायब सैनी ने कहा कि मुझे गर्व है कि 5 हजार से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। बचे हुए गांवों में भी हम शीघ्र ही यह सुविधा शुरू करेंगे। हरियाणा आपको मानता है। जब आप पिछले चुनाव में आए थे, तब हरियाणा से आपने सहयोग मांगा था, जिसे हरियाणा के लोगों ने पूरा कर दिया है। मैं हरियाणा की ओर से यह विश्वास दिलाता हूं कि 2047 के विकसित देश के संकल्प में हरियाणा पूरा सहयोग देगा।