हमीरपुर ग्राम पंचायत छानी मुख्य मार्ग से परसदवा डेरा (गऊघाट छानी) की सड़क बनवाने के लिए के लिए कल से शुरू होगा क्रमिक अनशन
आपको बता दे की जनपद हमीरपुर के तहसील मौदहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छानी का मजरा परसदवा डेरा पड़ता जो आजादी के बाद से पक्की सड़क बनवाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे है बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में 5 मार्च 2024 को उप जिलाधिकारी मौदहा को दिए ज्ञापन में सड़क निर्माण की मांग की थी मांग पूरी न होने की स्थिति में अनशन की चेतावनी दी थी सड़क निर्माण को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिस कारण कल दिनांक 12 मार्च 2024 से क्रमिक अनशन शुरू हो रहा है जो अनिश्चित कालीन अनशन चलेगा …
सन्तराम गुप्ता, राठ (हमीरपुर)