तीन महिने से नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
नगवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईगाढ के राजस्व गांव सोनबरसा हरिजन बस्ती में करीब तीन महीने से पच्चीस केबी का दो ट्रांसफार्मर जल गया है,जो अभी तक नहीं बदला गया ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जले हुए ट्रांसफार्मर के समीप प्रदर्शन किया है। उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है, और तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया है।
ग्रामीण अजय कुमार भारती,सुनिल कुमार भारती, निरंजन भारती आदि ने बताया कि हमारे हरिजन बस्ती में करीब तीन महीने से पच्चीस केबी का दो ट्रांसफार्मर जल गया है,जिसकी सिकायत बिजली विभाग के सिकायत नम्बर पर तीन महीने से सिकायत दर्ज किया गया है। लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया हम सब अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं। आक्रोशित ग्रामीणों लक्ष्मण भारती, नन्दलाल भारती, दलगंजन यादव, अनिल कुमार यादव, कन्हैयालाल यादव,कृपा यादव ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया है नहीं तो सम सब ग्रामीण पुरुष महिलाएं सब इक्कट्ठे होकर ब्लाक मुख्यालय नहीं तो बिजली विभाग के सब स्टेशन दूबेपुर का घेराव करेंगे।
इस सन्दर्भ में क्षेत्र के जेई से सेलफोन पर बात करने पर बात नहीं हो सकी।