सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गौ रक्षक एवं जाखड़ समुदाय के कुलदेवता श्री वीर बिग्गाजी महाराज के पावन धड़ देवली धाम पर दो दिवसीय मेले का आज भव्य समापन हुआ वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्यपीठ धड़ देवली धाम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दो दिवसीय मेले में आसपास के गांव कस्बों सहित देशभर से वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तों ने पहुंचकर मन्नत मांगकर आशीर्वाद लिया। यहां अलसुबह से ही वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तों ने कतार में खड़े होकर दर्शन कर मनोकामना पूर्ण की मन्नते मांगी वीर बिग्गाजी महाराज के निज मंदिर सहित पीथल माता मंदिर में भक्तों तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में घी,खोपरा,की आहुतियां देकर पर्यावरण शुद्धि के साथ वीर बिग्गाजी महाराज से सुख समृद्धि की कामना करते हुए गौ माता तथा अपने पालतू पशुओं की रक्षा की कामना की। मंदिर पुजारी प्रदीप स्वामी ने वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर क्षेत्र मुख समृद्धि की कामना की। नव विवाहित जोड़ों ने गठजोड़े की जात लगाकर वीर बिग्गाजी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए सुखी जीवन की कामना की। वीर बिग्गाजी के भक्तों ने खीर,पतासा,के प्रसाद का भोग लगाया। श्रद्धालुओं के लिए वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क भंडारा सहित ठहरने,चाय,पानी,भोजन की उतम व्यवस्था की गई। दो दिवसीय मेले में प्रसाद, खिलौने मनिहारी,चाय नाश्ते सहित सैकड़ों की संख्या में अस्थाई दुकानें सजी। श्रद्धालुओं ने दुकानों पर जमकर खरीददारी की।
जागरण में हुई भजनों की अमृत वर्षा
दो दिवसीय मेले के अवसर पर बुधवार रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन हुआ। जिसमे भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी ने वीर बिग्गा जी महाराज के भजनों,कथा की अमृत रूपी प्रस्तुतिया दी जिसमे जागरण में उपस्थित श्रोता खूब झूमने लगे। अर्चना देवी ने गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुवात करते हुए भजन “आज की रात थाने आवणो पड़ेला बिग्गाजी “तथा इसी कड़ी में भजन भक्तों की सुनियो पुकार मेरे दातार जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं झूम उठे। विमला एंड पार्टी ने वीर बिग्गाजी महाराज की गौरवगाथा और उनके आदर्शों को भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किया। विमला बाईसा ने अपनी प्रस्तुति से भक्ति माहौल को चांदनी रात में और भी दिव्य बना दिया।
भव्य नवनिर्मित मंदिर बना आकर्षण का केंद्र
वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम में नवनिर्मित मंति देखने के लिए भक्तों में होड लगी रही। धौलपुर के पत्थरों पर बारीक कला कृतियां उकेर कर बनाए गए इस भव्य मंदिर की शोभा को श्रद्धालु अपने कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दिए।
शीश देवली धाम रीड़ी में भरा मेला
वीर बिग्गाजी महाराज के शीश देवली धाम रीड़ी में भी दो दिवसीय मेला भरा। शीश देवली धाम रीड़ी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां रात को विशाल जागरण आयोजित हुआ। मंदिर पुजारी दुलाराम तावनियां ने वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। वीर बिग्गाजी महाराज की शीश देवली धाम पर श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुतियां देकर तथा गठजोड़े की फेरी लगाकर आशीर्वाद लिया। वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली एवं शीश देवली दोनों ही जगह पर गुरुवार शाम को मेले का समापन हुआ।