गोरम घाट( वायड) के जंगलों में लगी भयंकर आग
संवाददाता हीरालाल देवगढ़
भीम देवगढ़ जिला राजसमंद राजस्थान
आग से वन्य जीव जंतुओं का जनजीवन खतरे में
आग
पर काबू पाने के लिए मंडावर काछबली के ग्रामीण प्रयासरत
काछबली भीम तहसील के ग्राम मंडावर के समीप केरुंडा की नाल में लगी अज्ञात कारणो से लगी भयकर आग।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल जाना संभव नहीं।
जंगल में कोई रास्ता नहीं वन्य जीवन पर खतरा मंडरा रहा
है। ग्रामीण जन आग बुझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं ग्रामीणों में युवा रविंद्र सिंह( RV)
भगवानसिह समाजसेवी दिनेश सिंह मंडावर आदि गणमान्य कर रहे प्रयास।
किस तरह आग पर काबू पाया जाए।
जिससे वन्य जीवों की रक्षा हो सके