सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बें के मोमासर बास निवासी 45 वर्षीय संतोष मालू की असामायिक मृत्यु हो गई लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। लेकिन अपनी मृत्यु से पहले उन्होंने ऐसा कार्य कर दिया, जिसे समाज सदियों तक याद रखेगा। असामायिक मृत्यु के बाद उनके परिवार ने मानवता और सेवा का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए नेत्रदान का पुण्य कार्य किया। इस नेक निर्णय से किसी जरूरतमंद को देखने की नई रोशनी मिल सकेगी। युवक संतोष मालू पुत्र स्व.थानमल मालू का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। निधन के तुरंत बाद परिजनों ने सरदारशहर की तेरापंथ युवक परिषद को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्राण नाथ हॉस्पिटल, गांधी विद्या मंदिर में संचालित आई बैंक सोसायटी की टीम डॉ. रविंद्र के नेतृत्व में श्रीडूंगरगढ़ पहुंची और नेत्र सुरक्षित रूप से संग्रहित किए। इस पुण्य कार्य के साक्षी बने उनकी पत्नी हेमा मालू,पुत्री मुस्कान मालू तथा भाई-भाभी लूणकरण विनीता मालू। नेत्रदान टीम ने सभी परिजनों का आभार जताया और इसे ऐसा महादान बताया,जो दो अनजान जीवनों को उजास देने वाला होगा। वहीं मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता मनोज पारख, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम मालू व सोहनलाल मालू, एईएन मुकेश मालू ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। नगर लिका में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने भी संतोष मालू इस दान को तेरापंथ समाज की गरिमा बढ़ाने वाला बताया।