*सुभासपा की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई संपन्न*
*बैठक में मुख्य अतिथि राजेश यादव रहे, अध्यक्षता मनोज देव पांडेय ने की*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर हुई संपन्न इस बैठक के मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि व कोर्डिनेटर मंडल मिर्जापुर राजेश यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोनभद्र मनोज देव पांडेय ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश यादव ने कहा कि सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है तो गरीबों का फ्री इलाज, तकनीकी व रोजगार परक शिक्षा ,महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करना, स्नातक तक मुफ्त शिक्षा लागू करना, मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग की व्यस्था की जाएगी मुख्य अतिथि ने जिले में पार्टी विस्तार पर भी जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि राजेंद्र पटेल ने कहा कि ब्लॉक से लेकर बूथ तक हमारा संगठन मजबूत होने पर आने वाले पंचायती चुनाव में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी का परचम लहरा सकेंगे।
वक्ताओं की कड़ी में मिर्जापुर मंडल के महासचिव संतेश्वर सिंह ने कहा कि सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है अन्य पार्टियां जो प्रदेश में सरकार बनाने की सपना देख रही है उनका सपना सपना ही रह जायेगा कुछ पार्टियां वंशवाद और जातिवाद को बढ़ावा दे रही है जो एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है।
वही जिला महासचिव सोनभद्र सत्यनारायण मौर्या ने कहा कि सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी में हर जाति हर धर्म के लोग तेजी से जुड़ रहे हैं हमारा लक्ष्य आने वाले पंचायत चुनाव में हमारा कार्य कर्ता मजगुति के साथ लड़ सके जितना हमरा बूथ मज गुत होगा उतना ही दमदारी से पंचायत चुनाव में हम सभी लोग अच्छा प्रदर्शन कर सकें गें कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोग आदर्श गुप्ता राजकुमार ओमप्रकाश अनिल शर्मा राजेश पाण्डे कमलेश यादव सिता राम आदि लोग मौजूद थे