7 किलो 318 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार
पलवल-4 अप्रैल
कृष्ण कुमार छाबड़ा
क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने दो तस्करों को 7 किलो 318 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी P/SI दीपक गुलिया ने बताया कि दिनांक 3 अप्रैल को उनकी टीम में तैनात एएसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु थाना मुंडकटी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे एनएच 19 गांव बंचारी नाला मौजुद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कृष्ण निवासी गांव सौन्दहद जिसने देशमेश ट्रक ढाबा नजदीक गांव बंचारी NH-19 पर खोला हुआ है और ढाबा के सामने पिन्चर की दुकान है जिस पर अपसर खान निवासी आलीमेव रहता है जो ये दोनो ढाबा व पिन्चर की दुकान की आढ मे डोडा पोस्त भी बेचते है जो आज भी एक कट्टा प्लास्टिक मे डोडा पोस्ट को पिन्चर की दुकान के पास रखा हुआ है और आने जाने वाले ट्रक ड्राईवर को डोडा पोस्त बेच रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने बिना किसी देरी के दबीश दी। पुलिस की रैड़ पडते ही पिन्चर की दुकान वाला लडका व ट्रक ढाबा मालिक भागने लगे जिनको काबू किया जिनकी पहचान अपसर खान (पिन्चर दुकान वाला) व कृष्ण (ढाबा मालिक) के रूप में हुई। पूछताछ पर कृष्ण ने बतलाया कि वह अपसर खान के जरिये अपना डोडा पोस्त ट्रक ड्राईवरो को बेचता रहता हुँ।
मौका पर नोडल अफसर श्री गौरव रंजन AETO/DETC पलवल के समक्ष नियमअनुसार तलाशी मे पिंचर की दुकान में रखे कट्टा प्लास्टिक के अन्दर नशीला पदार्थ 7 किलो 318 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा पोस्त मिला । बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना मुंडकटी में मामला पंजीबद्ध किया गया। आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपियों से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।डा चुरा पोस्त सहित दो तस्कर आरोपी धरे।*
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी P/SI दीपक गुलिया टीम ने दो तस्करों को 7 किलो 318 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी P/SI दीपक गुलिया ने बताया कि दिनांक 3 अप्रैल को उनकी टीम में तैनात एएसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु थाना मुंडकटी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे एनएच 19 गांव बंचारी नाला मौजुद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कृष्ण निवासी गांव सौन्दहद जिसने देशमेश ट्रक ढाबा नजदीक गांव बंचारी NH-19 पर खोला हुआ है और ढाबा के सामने पिन्चर की दुकान है जिस पर अपसर खान निवासी आलीमेव रहता है जो ये दोनो ढाबा व पिन्चर की दुकान की आढ मे डोडा पोस्त भी बेचते है जो आज भी एक कट्टा प्लास्टिक मे डोडा पोस्ट को पिन्चर की दुकान के पास रखा हुआ है और आने जाने वाले ट्रक ड्राईवर को डोडा पोस्त बेच रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने बिना किसी देरी के दबीश दी। पुलिस की रैड़ पडते ही पिन्चर की दुकान वाला लडका व ट्रक ढाबा मालिक भागने लगे जिनको काबू किया जिनकी पहचान अपसर खान (पिन्चर दुकान वाला) व कृष्ण (ढाबा मालिक) के रूप में हुई। पूछताछ पर कृष्ण ने बतलाया कि वह अपसर खान के जरिये अपना डोडा पोस्त ट्रक ड्राईवरो को बेचता रहता हुँ।
मौका पर नोडल अफसर श्री गौरव रंजन AETO/DETC पलवल के समक्ष नियमअनुसार तलाशी मे पिंचर की दुकान में रखे कट्टा प्लास्टिक के अन्दर नशीला पदार्थ 7 किलो 318 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा पोस्त मिला । बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना मुंडकटी में मामला पंजीबद्ध किया गया। आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपियों से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।