Advertisement

पठानकोट में खुल रहा है नया न्यूरोथैरेपी उपचार केन्द्र

पठानकोट पंजाब, रिपोर्ट समीर गुप्ता, ब्यूरो चीफ :  पठानकोट डलहौजी रोड़, नजदीक आर्या स्कूल, स्थित अजय महाजन ट्रस्ट परिसर मे न्यूरोथैरेपी केन्द्र की शुरुआत होने जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सेवा भारती के जिला मंत्री श्री मनोहर लाल मेहता ने बताया कि सेवा भारती पठानकोट की एक विशेष बैठक में श्री जगदीश शर्मा प्रधान जी की अध्यक्षता मे सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि संस्कृति मंदिर पठानकोट के सहयोग से अजय महाजन परिसर में न्यूरोथैरेपी उपचार हेतु केन्द्र खोला जाए। उन्होंने बताया कि इस निर्णय संबंधी श्री जोगिंदर जी विभाग प्रचारक आरएसएस जी से विशेष विचार विमर्श उपरांत फैसला किया गया,नए केन्द्र में जाने-माने न्यूरोथैरेपिसट इंशात महाजन अपनी सेवाएं देंगे। केन्द्र का शुभारंभ दिनांक 06/04/25 रविवार , रामनवमी के शुभ दिवस पर सुबह दस बजे किया जाएगा ‌। श्री मनोहर लाल मेहता जी ने सभी शहरवासियों को इसमे शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर मास्टर रघुबीर सिंह, शक्ति गोयल, शशिपाल और रमेश संधू उपस्थित थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!