रिपोर्ट–अंकुर कुमार पाण्डेय
जिला –वाराणसी
*ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर लगाकर इलेक्ट्रानिक सामान बेच रहा था दुकानदार उसके उपर, हुई एफआईआर दर्ज*
वाराणसी– मिर्जामुराद कस्बा में रविवार को इलेक्ट्रानिक दुकान से ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगा पंखा व कपड़ा प्रेस करने वाली मशीन पकड़ी गई। इस पर दुकानदार पर कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।
खोचवां, (मिर्जामुराद) निवासी शिवम सिंह की मिर्जामुराद बाज़ार में इलेक्ट्रानिक की दुकान है। ब्रांडेड कम्पनी के जांचकर्ता पद पर तैनात मनीष गुप्ता निवासी शांति नगर, दशवंत, थाना तुलिज नाला सोपाड़ा (महाराष्ट्र) को सूचना मिली थी कि इलेक्ट्रानिक दुकान पर ब्रांड कम्पनियों के स्टीकर लगे सामान बेचे जा रहे हैं
शिकायक के बात कंपनी के जांचकर्ता ने पुलिस के साथ दुकान में छापेमारी की। उस दौरान दुकान से ब्रांडेड कम्पनी के स्टीकर लगे 31 पंखा व 66 अदद कपड़ा प्रेस करने वाला आयरन पकड़ा गया। इस पर दुकानदार को हिरासत में लेकर कॉपीराइट एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर किया गया।