भाजपा पार्टी की महत्वपूर्ण जिला बैठक संपन्न, भाजपा स्थापना दिवस को लेकर जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने शुरू करवाई बूथ स्तर तक तैयारियां।
कविन्द पटैरिया पत्रकार
पार्टी स्थापना दिवस पर लोगों को बूथ पर संगठन की विचारधारा से जोड़ना है व डॉ अंबेडकर जयंती पर प्रतिमाओं की साफ सफाई रखरखाव की व्यवस्था होगी – सरोज राजपूत।
टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में पार्टी की महत्वपूर्ण जिला बैठक संपन्न हुई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आवाह्न पर सभी जिलों में आगामी 6 अप्रैल को बूथ स्तर तक स्थापना दिवस के कार्यक्रम व 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती मनाने का विस्तार पूर्वक कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी जिसमें साथ में मंच पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, कौशल किशोर भट्ट, वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, दिनेश व अजय यादव, वरिष्ठ भाजपाई अनिल भदौरा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि- दीप प्रज्वलित कर हुई, मंचासीन अतिथियों का भाजपा पट्टीका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री आशुतोष भट्ट व आभार महामंत्री अश्विनी चढ़ार द्वारा किया गया।
बैठक में स्थापना दिवस की जानकारी कार्यक्रम प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष रीतेश भदौरा द्वारा दी गई , जिसमें विधानसभा स्तर पर पूनम अग्रवाल ,किशन पटेरिया व इंजी अभय यादव को सह संयोजक बनाया गया है। डॉ अंबेडकर जयंती पर जानकारी कार्यक्रम प्रभारी व महामंत्री पूरन लोधी द्वारा दी गई, इसके अलावा आजीवन सहयोग राशि कार्यक्रम की जानकारी प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू व वन नेशन वन इलेक्शन की जानकारी प्रभारी जिला उपाध्यक्ष मनोज देवलिया द्वारा साझा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल राष्ट्र की राजनीति और विकास पथ में परिवर्तन के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।हम कार्यकर्ताओं को 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यालयों सहित अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है और सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करनी है तथा प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित होना है और पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाना है।
8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर भाजपा की चुनावी सफलता एवं संघात्मक विचार जैसे तीन विषय पर वक्ताओं द्वारा सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित होगा। 7 से 13 अप्रैल के बीच मंडल अध्यक्ष से लेकर ऊपर के पदाधिकारी सहित गांव -बस्ती चलो अभियान में भाग लेना है, स्कूल व गलियों में स्वच्छता अभियान करना है, लाभार्थियों से मिलना है, आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय आदि का दौरा करना है, जल स्रोतों- निकायों की सफाई, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गलियों में यात्रा निकालना, आपातकाल में मीशा के तहत गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को सम्मानित व बूथ समिति की बैठक कर भाजपा की जानकारी व विचारधारा लोगों एवं कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना है। 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती है, हमें एक दिन पूर्व प्रतिमाओं की साफ सफाई करना है व शाम को कार्यकर्ताओं के साथ दीपोत्सव आयोजित करना है ।
जयंती के अवसर पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करना है और मिष्ठान वितरण करना है,संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाना चाहिए तथा आंगनबाड़ी केंद्रों व अनुसूचित जाति बस्तियों में पेयजल की सुविधा उपलब्धता देखना व साफ सफाई , सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव की व्यवस्था करवाना। हमें संगोष्ठी में लोगों को व कार्यकर्ताओं को पूर्व की जानकारी देते हुए बताना है कि कांग्रेस ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को उनके जीवन के विभिन्न पड़ावों पर अपमानित किया और भाजपा ने उन्हें जो सम्मान दिया उस पर लोगों को जानकारी पहुंचाना है। भाजपा ने संविधान के प्रति जो सम्मान दिखाया वह किसी भी पार्टी ने नहीं किया। इसके अलावा हम कार्यकर्ताओं को संघ के शताब्दी वर्ष में गणवेश आदि कार्यक्रम कर सम्मान प्रकट करना है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रोहित खटीक,पवन जैन, बलवीर जोशी, जिला मंत्री जन्मेजय तिवारी, पूनम अग्रवाल, पुष्पा यादव,विभा श्रीवास्तव, शालिनी विश्व दीपक मिश्रा, रामा रजक, वरिष्ठ नेता गोपाल राय, विजय पटैरिया, मुन्ना लाल साहू,प्रफुल्ल द्विवेदी, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, अनीश खान,शोभरन कुशवाहा, नरेश तिवारी, अमित जैन, हरीश अहिरवार, ब्रजेंद्र लोधी,पवन संज्ञा, मनोज, सुरेंद्र लोधी , ललित अहिरवार,शुभम व्यास, स्वप्निल तिवारी आदि भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, जनपद सदस्य, नगर पालिका पार्षद व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपाई उपस्थित रहे।