हिंदू नववर्ष पर 5100 दीपकों एवं भव्य आतिशबाजी के साथ भक्ति संध्या कार्यक्रम का आयोजन
रामधुनी, हनुमान चालीसा पाठ एवं भव्य आतिशबाजी का हुआ आयोजन
आशीष मित्तल कोटपूतली, 01 अप्रैल 2025
हिंदू नववर्ष एवं नवरात्रि के अवसर पर स्थानीय अग्रसेन तिराहे पर सामाजिक संगठन टीम स्वच्छता सेवा दल के तत्वाधान में 5100 दीपकों के साथ भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर रामधुनी, हनुमान चालीसा पाठ एवं भव्य रंगीन आतिशबाजी भी की गई। टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण कुमार बंसल ने बताया कि हिंदू नव वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के अवसर पर टीम स्वच्छता सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने रामधुनी, हनुमान चालीसा पाठ, 5100 मिट्टी के दीये जलाकर भव्य आतिशबाजी के साथ हिंदू नववर्ष मनाया।
बाबा श्याम प्रभु का भव्य दरबार टीम रवि अग्रवाल द्वारा सजाया गया एवं भजन कलाकारों, सांवरा साउण्ड बहरोड़ एवं टिंकू म्यूजिकल गु्रप द्वारा बाबा श्याम प्रभु को रिझाया गया। बदायूं, उत्तरप्रदेश से आये कलाकार प्रतोष शर्मा फकीरा ने हिंदू नववर्ष का भजन यह हिंदू नव वर्ष है….. एवं हर जुबां पे राम का नाम होना चाहिए…… भजनों द्वारा भक्तों का मन मोह लिया एवं समाज को हिंदुत्व का संदेश दिया। गुडग़ांव से आये जीतू माली ने अनोखी थारी झांकी एवं कीर्तन की है रात…. भजनों द्वारा श्रोताओं का दिल जीत लिया। महेंद्रगढ़ से कृष्ण शर्मा, उमेश गुप्ता, दीपक सैनी, आकांक्षा माली, कंचन राघव, चंदन एवं अन्य कलाकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत् रूप से द्वीप प्रज्जवलन कर की गई। कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश गोयल व शंकर लाल कसाना, भामाशाह अशोक बंसल, डॉ. के. एम. गुप्ता, नागाजी मंदिर से सीताराम जी महाराज, टीम संरक्षक महेश मीणा, वृंदावन से तेजसदास जी महाराज, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मैथलीशरण बंसल, डॉ. अश्वनी गोयल, अमरनाथ बंसल, एड. बजरंग लाल शर्मा, योगेश शरण बंसल, एड. सुरेंद्र चौधरी, सुभाष घोघड़, डॉ. महेंद्र पलसानिया, मुकेश अग्रवाल, दिनेश मित्तल, प्रधानाचार्य मुरलीराम गुर्जर, नरेश बंसल, अशोक सुरेलिया,
रामप्रकाश बंसल, सुशील बंसल, उमराव लाल वर्मा, जितेंद्र चौधरी, रतनलाल अग्रवाल, राजेश सवाईका, प्रफुल्ल रमन, प्रदीप अग्रवाल, नेमीहिंदू, विश्व हिंदू परिषद से महावीर सिंह, पार्षद रेणु अग्रवाल एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान टीम स्वच्छता सेवादल कार्यकर्ता बबलू मीणा, अशोक शर्मा, केशव बंसल, नीरज ततारपुरिया, हेमंत मोरिजावाला, प्रमोद गुरुजी, दयाराम कुमावत, राहुल मंगल, पराग गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, रवि बालास्या, राहुल अग्रवाल, सुमित बिदाणी, गिरवर शर्मा, विशाल सोनी, हेमंत अग्रवाल, अमित सैनी, अभिषेक मोरिजावाला, मुनेश सैनी, दीपक शर्मा, पीयूष बंसल, अमित सैनी, पंकज बंसल, दीपक गोयल, मोहित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मोनू सैनी, महेन्द्र सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।