रिर्पोटर विनय कुमार गिरी
गोरखपुर
माननीय सांसद रवि किशन द्वारा केंद्र और राज्य द्वारा वित्त प्राप्त कार्यों का किया शिलान्यास
पिपरौली ब्लॉक – में आज माननीय सांसद रवि किशन द्वारा केंद्र और राज्य द्वारा वित्त प्राप्त कार्यों का शिलान्यास किया जिसमें 86 कार्यों का किया गया प्रसिद्ध लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार यादव द्वारा बहुत ही सुंदर भाषण दिया गया जिसमें भाजपा सरकार के कार्यों का बहुत ही सुंदर तरीके से वर्णन किया गया जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार समूह सखियों द्वारा अच्छे कार्य किया जा रहे हैं मछली पालन पशुपालन अचार बनाना फिनायल बनाना का वर्णन पालन कुटीर उद्योग लघु उद्योग करके अपने पैरों पर खड़ा हो रही है इसी क्रम में माननीय विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा भाजपा के कार्यों का वर्णन किया गया तत्पश्चाप लोकप्रिय सांसद रविकिशन द्वारा सभी कार्यों का वर्णन सुचारू रुप से किया गया जिसमें बताएं कि
मोदी योगी सरकार में महिलाएं बहुत ही सुरक्षित हैं सभी के कार्यों को बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया 2014 के बाद जब सरकार आई है तो सभी लोगों को शौचालय आवास फ्री राशन देने का कार्य सरकार कर रही है
बीजेपी सरकार मैं महिलाएं कर रही है खुद को सुरक्षित महसूस
महिलाएं कर रही हैं सुरक्षित महसूस अटल आवासी ए विद्यालय का लोकार्पण 70 करोड़ से लागत से बना है जिसमें सभी गरीब मजदूरों के बच्चे पढ़ाई करेंगे और मोदी जी का आदेश है कोई गरीब का बच्चा मजदूरी नहीं करेगा सब लोग पढ़ेंगे लिखेंगे और आगे बढ़ेंगे इसी के साथ एक बहुत ही मनोहर राम गीत प्रस्तुत किया माननीय रवि किशन जी के द्वाराराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में बहुत ही मनोहर भजन था इसे सभी लोग भाव विभोर थे इसलिए सब बातों के साथ अपनी बातों को विराम दिए माननीय सांसद रवि किशन शुक्ला जी