मौसम में बदलाव से लोग हो रहे बीमार:
टोडाभीम अस्पताल की ओपीडी 1 हजार के पार ।
लगातार बदलते मौसम की चलते अब टोडाभीम अस्पताल में भी मरीजोंकी संख्या बढ़ रही है। कभी गर्मी तो कभी बारिश होने से खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते ओपीडी में हर रोज इजाएहो रहा है। आम दिनों में 400 तक ओपीडी होती है ।
न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम