शहडोल
रिपोर्टर राजेश यादव
सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर ने 30,000 रुपए की की थी उद्घोषणा
शहडोल। दिनांक 01,03,2024 को थाना सीधी अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की रात्रि में ग्राम डोम्हार अंतर्गत मृतक रमदमन सिंह गोड़ उम्र 55 वर्ष की हत्या सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाक में चोट पहुंचाकर एवं गमछा से गले में फंदा लगाकर कर दी गई हैं। रिपोर्ट पर थाना सीधी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का आरोप पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके दौरान पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक साक्ष्यों को संकलित किए गए पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा घटनास्थल का फोरेंसिक विशेषज्ञ, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ के द्वारा साक्ष का संकलन करने और फरियादी एवं परिजनों के कथन लेकर वैज्ञानिक दृष्टि से विवेचना करने हेतु निर्देशित किया गया प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी सी सागर के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध 30,000रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई।
आरोपी के अलग–अलग बयानों ने कर दिया उसी का पर्दा फाश
प्राप्त साक्षी एवं कथनों के आधार पर संदेही आलोक गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी कुंडा टोला बनसुकली को पकड़ा गया आलोक गुप्ता से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई जिस पर उसकी घटना समय पर घटना स्तर पर मौजूदगी के संबंध में बताए गए तथ्य की तस्दीक करने पर वास्तविकता से भिन्नता पाई गई जिस पर उसके विरुद्ध घटना में संलिप्तता के संदेह को बल मिला पुलिस द्वारा आलोक गुप्ता से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई जिस पर उसने प्रेम प्रसंग के चलते उक्त हत्या करना स्वीकार किया पुलिस द्वारा घटना के समय आरोपी के द्वारा पहने गए कपड़े जिन पर खून के धब्बे हैं जो उसके घर के पास में ही एक तालाब और गोहपारू के पास सेमरा गांव में फेंक दिए थे ।
को उसके बताएं अनुसार उक्त स्थान से बरामद किया गया आरोपी आलोक गुप्ता को सीधी पुलिस द्वारा दिनांक 9 3.2024 को सतत प्रयासों के फल स्वरुप गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में एसडीओपी ब्यौहारी श्री रवि प्रकाश कोल एवं थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्याम सिंह साठे, सहायक उपनिरीक्षक मिथिला प्रसाद मिश्रा, प्रधान आरक्षक अखंड प्रताप सिंह, महिला आरक्षक संध्या सिंह की सराहनीय भूमिका रही।