समाजसेवीयो के सहयोग से मंडावर मोक्षधाम का किया जा रहा सोन्दर्यीकरण
रिपोर्ट/ब्यूरो चीफ मनोज खंडेलवाल
मंडावर उपखंड मुख्यालय पर कस्बे के पाखर रोड स्थित मोक्षधाम का ईन दिनो मंडावर कस्बे के ही समाजसेवी व्यक्तियो के द्वारा सोन्दर्यीकरण करवाने का कार्य जारी है कहते है कि जब इरादा नेक हो दिल में तथा कुछ अलग करने का जज्बा हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है अपनों के लिए तो सब जीते हैं परंतु समाज के लिए जीना भी एक नागरिक का दायित्व बनता है ऐसा ही उदाहरण मंडावर कस्बे में इन दिनो देखने को मिल रहा है आज से एक माह पूर्व कस्बे के ही कुछ लोगों ने मिलकर मंडावर के पाखर रोड स्थित मोक्षधाम को सुंदर बनाने का संकल्प लिया तथा फिर आनन-फानन में कुछ समाजसेवियों को अपने साथ लेकर मोक्षधाम की दशा बदलने के लिए समिति बनाई जिसने अगले ही दिन से अपना काम चालू कर दिया मोक्षधाम समिति के सदस्यों ने अपने स्तर पर ही सहयोग राशि इकट्ठा कर मोक्षधाम की मरम्मत,सौंदर्यकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है आज मोक्षधाम को देखते ही मानो ऐसा लगता है जैसे किसी पार्क में आ गए अब तक दो लकड़ी घर जो पूर्णतया टीन शेड से कवर,अर्थी स्टैंड,पेड़ों के लिए थान,लोगो को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था उक्त समिति के सदस्यों द्वारा की गई है तथा वहाँ मौजूद पेड़ों में पानी के लिए ड्रॉप सिस्टम लगाया गया है जो शायद किसी मोक्षधाम में पहला उदाहरण होगा वही मोक्षधाम समिति के सदस्यों ने बताया कि पेड़ों के चारों तरक जाल की व्यवस्था होगी जिससे बंदरों द्वारा उन्हे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकें वही भविष्य में मोक्ष धाम में एक मंदिर भी बनवाया जाएगा