Advertisement

सायना महाविद्यालय द्वारा आयोजित Festurals 2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन।

सायना महाविद्यालय द्वारा आयोजित Festurals 2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन।

Festurals का आयोजन छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अद्वितीय पहल : डॉ. सी.राजेश कुमार।

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता कटनी मध्य प्रदेश


कटनी। सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी द्वारा आयोजित Festurals 2025 का शानदार आयोजन जो की 17 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती व भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शानदार सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति के साथ की गई जो कु. आयुषी त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती – रुचिता लूनावत जी एवं सायना ग्रुप से श्री ऋषि अरोरा -श्रीमती प्रेरणा अरोरा उपस्थित हुए एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. राजेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व Festurls के आयोजन पर उद्बोधन दिया गया। Festurals कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय द्वारा छात्र/छात्राओं को तीन ग्रुप रेड हाउस, येलो हाउस, एवं ग्रीन हाउस में रखा गया जिसमें सभी छात्र/छात्राओं ने कुल मिलाकर 32 से भी ज्यादा खेलकूद, गायन, वादन, नृत्य, रांगोली, पेंटिंग, मेंहदी, रस्साकशी, पाककला, चित्रकला, पीपीटी प्रेजेंटेशन, फैंसी ड्रेस, मेकअप, निबंध,नेलआर्ट, क्विज, दम शराद, डॉज बॉल, आदि प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग की सम्पन्न हुई। इसीक्रम में कु. सौम्या के द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी विजेता, उपविजेता व सांत्वना पुरस्कार ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र व पाककला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वतीय विजेता को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात त्रेतिका एण्ड ग्रुप के द्वारा समूहितक नृत्य की प्रस्तुति, एवं प्राइड ऑफ SYNA अवार्ड की घोषणा, नंदिनी एण्ड टीम व जतिन एण्ड टीम के द्वारा शानदार ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी गई। इसी बीच शेष प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण व सेजल एण्ड टीम, और पूजा एंड सृजल के द्वारा नृत्य के बाद festurals 2025 के विजेता टीम की घोषणा की गई जिसमें येलो हाउस ने सार्वजनिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर सर्वाधिक अंक लेकर विजेता बनी। वहीं ग्रीन हाउस द्वतीय स्थान व रेड हाउस को सांत्वना पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी विजेता टीम के द्वारा सामूहिक नृत्य किया गया। इसके पश्चात आज की शाम को शानदार बनाने के लिये पधारे संगीतकार अनुराग शर्मा एंड ग्रुप के द्वारा बैंड की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा और सभी ने खूब आनंद लिया। अंत मे इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी महाविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा डेकोरेशन टीम, डॉक्यूमेंटशन, स्पॉन्सरशिप, इनविटेशनएंड जज कोऑर्डिनेटर टीम, रील्स, रजिस्ट्रेशन टीम के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप लीडर,के साथ महाविद्यालय के सभी अधिकारी/पदाधिकारी व छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आर.सौम्या व तनु संगतानी के द्वारा किया गया एवं श्री शरद यादव के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!