Advertisement

विदिशा– नटेरन पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन सहित अवैध शराब की जप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही

www.satyarath.com

रिपोर्टर  = कोक सिंह रघुवंशी

लोकेशन = नटेरन विदिशा

*विदिशा नटेरन पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन सहित अवैध शराब की जप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही*

(पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन सहित अवैध शराब की जप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही )

satyarath.comविदिशा –जिले के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना नटेरन की पुलिस को मिली बड़ी सफलता मारूति कंपनी की सियाज कार के साथ 126 लीटर अवैध की जप्त जिसकी करीबन कीमत 8 लाख रूपये है कुल मसरुका 8 लाख 65 हजार रूपये का जप्त किया गया आरोपी वाहन चालक के विरूध्द अप.क्र. 72/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध किया पंजीबध्द विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जन संबाद कार्यक्रम में दिये गये निर्देशों के परिपालन में विदिशा जिले के समस्त पुलिस थाना प्रभारियों को अवैध शराब बेचने बालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने बातों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देशित दिए गए थे जिसको लेकर गंजबासौदा एस डी ओ पी मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में नटेरन पुलिस थाना प्रभारी आशुतोष सिंह चौहान ने एक टीम का गठन कर अवैध रूप से शराब का परिवहन एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की हैं

आपको बता दे की नयागोला पुरानी कलारी के पास नयागोला के पास पमारिया रोड़ पर मबुबिर की सूचना पर अवैध रूप से शराव परिवहन करने वाली कार क्रंमाक एम पी 13 सी बी 8333 को घेराबंदी कर रोक कर तलाशी लेने पर देशी लाल मशाला और सफेद शराब की कुल 14 पेटी शराब मिली जिसकी कुल मात्रा 126 लीटर शराब मिली जिसकी किमती कुल करीबन 65 हजार रुपये और वाहन मारूति कंपनी की सियाज कार की कीमत करीबन 8 लाख रूपये है कुल मसरुका 8 लाख 65 हजार रूपये का जप्त किया गया आरोपी वाहन का चालक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है

अज्ञात आरोपी चालक के विरूध्द अप.क्र. 72/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया हैं आवेध शराब कार्यवाही में नटेरन पुलिस थाना प्रभारी आशुतोष सिंह चौहान, सउनि घूमनसिंह, प्र.आर. 742 सुनीत बघेल, आर.611 दीपक पाल, आर. 1020 प्रदीप अलावा, आर 229 धर्मेन्द्र चौहान, आर 217 दिलीप शर्मा, आर. 106 अनिल यादव, आर 244 अंकुश जैन, आर. 921 रबि जाट, आर. 676 धर्मवीर जाटव, आर. 1029 नवदीप शर्मा, आर. 738 जयप्रकाश गुर्जर, सैनिक 88 राजपाल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!