Advertisement

विदिशा –ग्राम रावण में शिव महापुराण कथा समापन पर ग्रामीणों ने फूलों की होली खेली

रिपोर्टर = कोक सिंह रघुवंशी

जनपद= नटेरन विदिशा 

* ग्राम रावण में शिव महापुराण कथा समापन पर ग्रामीणों ने फूलों की होली खेली *

 

satyarath.comनटेरन –के ग्राम रावण में रावण बाबा के मंदिर पर आज सप्तम दिवस श्री शिव महापुराण की कथा में शिव पार्वती की सुंदर कथा का वर्णन कथा वाचक श्री प्रिया दास जी के श्री मुख से किया गया कथा आखिरी दिवस पर शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे विधायक द्वारा कथा व्यास जी का शाल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया विधायक मीणा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन सतत चलते रहना चाहिए कलयुग में दुख के निवारण का एक ही माध्यम है हम सबको ईश्वर का स्मरण करते रहना चाहिए जिससे सारे दुख अपने आप दूर होंगे धर्म के नजदीक रहने का मात्र एक ही कारण सत्संग “प्रवचन ” ही है

हम सभी को धर्म की राह पर चलना है कथा के दौरान ब्रज की होली का आयोजन भी किया गया आज ब्रज में होरी रे रसिया” पर सभी ग्रामीण जनों ने रंग गुलाल एवं फूलों की होली खूब खेली और एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाया होली के पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया एवं यज्ञ की पूर्णाहुति वैदिक मंत्र चारों के साथ पूर्ण की गई तत्पश्चात नगर की कन्याओं एवं ब्राह्मणों का भंडारा आयोजित कर महाप्रसादी का वितरण भी किया गया लंकेश्वर समिति द्वारा विधायक मीणा का स्वागत किया गया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी रणवीर सिंह बघेल शैलेंद्र सिंह ठाकुर निरंजन सिंह रघुवंशी संजय चौक से मनमोहन धाकड़ संग्राम सिंह रघुवंशी अरुण रघुवंशी सरपंच प्रतिनिधि राजेश धाकड़ नीलेश तिवारी शिवदयाल तिवारी अजय नारायण तिवारी राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे !

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!