सत्यार्थ न्यूज/ मनीष माली
22 वर्षीय युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन हालत गंभीर जिला अस्पताल किया रेफर।
सुसनेर नी.प्र./ सुसनेर निवासी 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते 10 मार्च रविवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसको हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल आगर की ओर रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुसनेर निवासी दिलीप ने अज्ञात करने के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया, जिसको परिजनों द्वारा पुराना बस स्टैंड सिविल अस्पताल सुसनेर में लाया गया जहां डॉ. निगम जैन द्वारा उसका प्राथमिक उपचार पर उसे जिला अस्पताल आगे की ओर रेफर किया गया है मामले में सुसनेर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।