Advertisement

डी-ब्लॉक हसन खाँ मेवात नगर, अलवर की समस्याओं हेतु आयुक्त नगर निगम एवं जिला कलक्टर को सौपे पत्र-

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव

जिला अलवर

डी-ब्लॉक हसन खाँ मेवात नगर, अलवर की समस्याओं हेतु आयुक्त नगर निगम एवं जिला कलक्टर को सौपे पत्र-

अलवर 19 मार्च। आज शिवाजी जन कल्याण समिति अलवर द्वारा डी-ब्लॉक हसन खाँ मेवात नगर, अलवर के पार्क की लाइटों को ठीक करवाने के सम्बन्ध में श्रीमान आयुक्त, नगर निगम अलवर एवं हसन खां मेवात नगर डी ब्लाक में नशेबाज असामाजिक तत्त्वों से परेशान के निजात पाने हेतु जिला कलक्टर महोदया अलवर को पत्र प्रस्तुत किया।
समिति के मंत्री विनोद यादव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त को पत्र पेश कर निवेदन किया कि करीबत 2 वर्ष से बन्द डी-ब्लॉक हसन खाँ मेवात नगर, अलवर के पार्क की लाइटों को ठीक करावाने का निवेदन किया लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पार्क में रोशनी नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावडा लगा रहता है जिससे पार्क में भ्रमण करने वाले वृद्ध महिला एवं पुरूषों एवं बच्चों को रात के समय परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है साथ ही सफाई की गाडी भी नियमित रूप से नहीं आती है और वार्ड में सफाई नही होती है एवं कचरों का ढेर लगा रहता है।


तथा जिला कलक्टर महोदया को नशेबाजों से निजात पाने हेतु उक्त क्षेत्र में नियमित पुलिस गस्त बढाने का निवेदन किया
सादर प्रकाशनार्थ।

(विनोद यादव)
मंत्री
शिवाजी जन कल्याण समिति, अलवर
मो. 9929977583

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!