रिपोर्टर – विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ नयुज
लखीमपुर खीरी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड निघासन के द्वारा मनाया गया शाखा संगम
निघासन खीरी– आज जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन के प्रांगण में निघासन खंड की सभी शाखाओं का एकत्रीकरण कर खेलकूद,समता, सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को विभाग प्रचारक मा. अभिषेक जी ने सम्बोधित किया ।इस मौके पर जिला प्रचारक श्री अविनाश जी, खंड संघचालक प्रेमजी, देवेंद्र कुमार रकेहटी,खंड प्रचारक अभिषेक सावरकर, राम निवास, डा सुनील सत्यार्थ, जितेंद्र कुमार, आदर्श, हनुमत शरण, राजीव पाण्डेय, चंद्रशेखर, प्रभाकर,आशीष लवकुश,आदित्य सहित लगभग ५०० स्वयंसेवक मौजूद रहे।