सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.भामाशाह परिवार ने गौसेवा कर जन्मदिवस व वैवाहिक वर्षगांठ मनाई
श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त समाजसेवी गोवर्धन सिंह राजपुरोहित भोजास हाल कोलकाता दिल्ली के लाडले पोते कबीर सिंह (रामजी) के जन्मोत्सव पर एवं आपकी लाडली सुपुत्री अनुराधा कंवर एवं संदीप सिंह राजपुरोहित की वैवाहिक वर्षगांठ पर 2500 रुपये की सेवा समर्पित कर 1 बड़ी कड़ाई मीठी लापसी भंडारा कर गौ माताओं को भोग लगाकर खुशियां मनाई गौशाला कमेटी ने कबीर सिंह को जन्मदिवस की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। एवं अनुराधा कंवर संग संदीप सिंह को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन की मंगल कामना की गौशाला कमेटी ने समय-समय पर अनवरत गौसेवा करने पर भामाशाह गोवर्धन सिंह राजपुरोहित का आभार व्यक्त किया। कमेटी ने बताया भामाशाह द्वारा गौशाला के विकास हेतु समर्पित भाव से गौसेवा के लिए बहुत कार्य करवाए गए हैं जो अनवरत निरंतर चल रहे हैं गौशाला कमेटी ने भामाशाह के परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए गौसेवा करने पर आभार व्यक्त किया।
2.कोटासर गोशाला के फोटोग्राफर व गौभक्त ने गौसेवा कर विवाहोत्सव की खुशियां मनाई
श्रीकरणी गो सेवा समिति कोटासर गोशाला के फोटोग्राफर सहयोगी व परम गौभक्त धर्मेंद्र स्वामी दुलचासर की लाडली सुपुत्री रश्मि स्वामी एवं दामाद विकाश कुमार स्वामी दोनों को वैवाहिक जीवन की शुरुआत (विवाहोत्सव)के उपलक्ष पर एक पेटी गुड़ गौशाला की गौ माताओं को पावन भोग लगाकर खुशियां मनाई कमेटी ने विवाहोत्सव की बधाइयां देते हुए नव दंपति के लिए खुशहाल दांपत्य जीवन की मंगल कामना करते हुए पूरे परिवार को बधाई दी एंव गौ सेवा करने पर आभार व्यक्त किया।