सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*===============================*
*1* गृहमंत्री अमित शाह आज पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे, BNS के इंप्लीमेंटेशन की समीक्षा करेंगे, तीन दिन के असम-मिजोरम दौरे पर हैं गृहमंत्री
*2* अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ड्रग कार्टेल के लिए कोई रहम नहीं। मोदी सरकार के नशामुक्त भारत मिशन को तेज़ करने के लिए, 88 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन टैबलेट्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई है और अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के 4 सदस्यों को इम्फाल और गुवाहाटी जोन से गिरफ्तार किया गया है
*3* गडकरी बोले- जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात, मंत्री पद नहीं मिला तो मर नहीं जाऊंगा, लेकिन अपने सिद्धांत पर अटल रहूंगा
*4* गडकरी ने कहा कि बहुत से लोग जाति के आधार पर मुझसे मिलने आते हैं। मैंने उन सबसे 50,000 लोगों में कह दिया कि जो करेगा जाति की बात, उसके कस के मारूंगा लात। मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मैंने ऐसा कहकर खुद को नुकसान पहुंचाया है। लेकिन मुझे इसकी चिंता नहीं है। चुनाव हारने से कोई अपनी जान नहीं खोता। मैं अपने सिद्धांतों पर अडिग रहूंगा
*5* ‘चाय की टपरी, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर नहीं… मुस्लिम समाज में शिक्षा की बहुत जरूरत’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिम समाज के शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया, कहा कि इस समाज में शिक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता है शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए गडकरी का कहना है कि सांप्रदायिक दीवारें गिराकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी को अपनाना ही समाज का सही विकास करेगा
*6* सुनीता विलियम्स को लेने स्पेस स्टेशन पहुंचा मस्क का स्पेसक्राफ्ट, 9 महीने से फंसे हैं दो एस्ट्रोनॉट, 19 मार्च को अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगे
*7* ISS पहुंचे नए मेहमानों को देखकर सुनीता विलियम्स हुईं गदगद, स्पेश स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत
*8* लोकपाल के आदेश पर शीर्ष अदालत ने लिया स्वत: संज्ञान, HC के जजों के खिलाफ शिकायत मामले में सुनवाई 18 को
*9* मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह का निधन, महाराणा प्रताप के वंशज थे, लंबे समय से बीमार चल रहे थे
*10* उदयपुर में बारूद की होली, रातभर चली तोप-बंदूकें, तलवारें टकराईं, युद्ध जैसा माहौल; 450 साल पहले मुगल चौकी पर जीत के जश्न की निभाई परंपरा
*11* तेलंगाना CM की ट्रोलर्स को चेतावनी-नंगा करवाकर सड़क पर पिटवाऊंगा, कहा- परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखना ठीक नहीं, खून खौलता है
*12* बिहार -तेजप्रताप के ऑर्डर पर नाचने वाले पुलिसकर्मी पर गाज, बिना हेलमेट स्कूटी चलाते RJD विधायक पर भी ऐक्शन
*13* पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी मारा गया, जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करवाया था; आतंकी हाफिज सईद का करीबी
*14* पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला, BLA का दावा- 90 सैनिक मारे; 8 बसों के काफिले पर हमला
*15* ओडिशा का बौध देश में सबसे गर्म, पारा 42.5°C, हीटवेव का रेड अलर्ट; राजस्थान समेत 14 राज्यों में बारिश, हिमाचल में एवलांच की चेतावनी
*===============================*