हारे का सहारा सेवा संस्थान मंडावर के तत्वावधान में खाटू धाम रवाना हुई बस यात्रा
रिपोर्ट/ब्यूरो चीफ मनोज खंडेलवाल
लोकेशन/दौसा-मंडावर
उपखंड मुख्यालय मंडावर से ही कस्बे के प्रमुख समाजसेवी संगठन हारे का सहारा सेवा संस्थान के द्वारा जाने वाली प्रत्येक माह खाटू धाम यात्रा के क्रम मे ही रविवार को भी खाटू धाम के लिये यात्रा की बस को रवाना किया गया इसी दौरान समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि यह यात्रा मंडावर से बसो के द्वारा रीगंस पहुंचेगी तथा वहाँ जाकर उक्त यात्रा मे जाने वाले सभी खाटू प्रेमी रींगस से खाटू धाम की सत्रह किलोमीटर की दूरी को पैदल चलकर हाथो में श्री खाटूश्याम के निशान लेकर जयकारे लगाते हुयें भव्य निशान यात्रा के रूप मे लेकर खाटू धाम पहुंचेंगे