रिपोर्टर:अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
मतदाता राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानकर मतदान करें :अधिवक्ता इन्द्रजीत जायसवाल
डुमरी/गिरिडीह:क्षेत्र के वरीय अधिवक्ता सह पाक्षिक अखबार अखंड झारखंड के संपादक रहे तथा विभिन्न समाचार पत्रों में संपादन का कार्य कर चुके इंद्रजीत जायसवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोग जाति धर्म और भाषा से ऊपर उठकर इस लोकसभा चुनाव में अपने बहुमूल्य मतों का उपयोग करें।मतदाताओं के
वोटों से चुने हुए प्रत्याशी लोकसभा के सदस्य बनेंगे व पूरे देश में जिस गठबंधन या दल को बहुमत मिलेगा उनकी सरकार बनेगी।सरकार ऐसे गठबंधन या दल का बनना चाहिए जो व्यक्तिगत स्वार्थ से उपर उठकर राष्ट्रहित में नीतियों और कानून का निर्माण कर सके। मतदाता के द्वारा दी जाने वाली वोट दो धारी तलवार की तरह है।सुयोग्य व्यक्ति के पक्ष में गया तो अपना कल्याण होगा इसके विपरीत गया तो उसका प्रभाव भी विपरीत होगा।धन और पैसे के प्रलोभन से ऊपर उठकर अपने उद्देश्यों को ध्यान में रखकर ही मतदान करें वरना यह राष्ट्र आगे बढ़ने की बजाय पीछे चला जाएगाहम सभी जाति धर्म और भाषा के आधार पर मतदान कर उद्देश्य से भटक जाते हैं और फिर चुने गए प्रत्याशी की आलोचना करते हैं।अधिवक्ता ने कहा कि
चुना गया प्रत्याशी का क्या दोष है हमने जैसा बीज बोया वैसा ही फल मिलेगा इसलिए अच्छे विचार करें ताकि राष्ट्र का उत्थान हो सके।देश को आजाद हुए
करीब 77 वर्ष हो गए परंतु हम अभी बहुत से मामलों में पीछे है।राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानकर मतदान करें और राष्ट्र विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करें।