फिर देखने को मिला रफ्तार का कहर
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल,
भुरकुंडा।। भुरकुंडा पीओ आफिस समीप मुख्य सड़क के पास खड़ी बाइक पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मारी दी और दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि गिद्दी चुम्बा निवासी मनीष कुमार उम्र 30 वर्ष आपने दोस्त के साथ परीक्षा देकर वापस आपने घर जा रहा था। तभी पानी पीने के लिए रिभर साइड पीओ आफिस समीप बाइक खड़ी कर पानी पीने लगा फिर बाइक में सवार था ।की तभी विपरीत दिशा से विकास कुमार उम्र 28 वर्ष अपने दोस्तों के साथ भुरकुंडा की ओर आ रहे थे और सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मारी दी। जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर भुरकुंडा पुलिस पहुंच कर दोनों घायलों ऐम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़