Advertisement

 महराजगंज में, आर्थिक संकट और पारिवारिक कलह से जूझ रहे युवक ने, आत्मदाह का कोशिश किया

महराजगंज

Reporter : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

 

 महराजगंज में, आर्थिक संकट और पारिवारिक कलह से जूझ रहे युवक ने, आत्मदाह का कोशिश किया

स्थानीय लोगों की मदद से युवक को आग की लपटों से बचाया गया

आत्मदाह की कोशिश में, बुरी तरह झुलसे युवक की, बी आर डी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में चल रहा है इलाज

यह घटना कल यानी मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही है

आपको बता दें कि महराजगंज मुख्यालय परिसर स्थित, तहसील के समीप, क्लेट्रेट पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक चाय की दुकान चलाता है।

युवक ग्वालियर का रहने वाला है, जो करीब सात वर्ष पूर्व, जिला मुख्यालय के बगल के एक गांव, निवासी लड़की से शादी किया था।

V.O. आपको बता दूं कि – ग्वालियर निवासी साबिर खान पुत्र बाबू खान, सात वर्ष पूर्व महराजगंज मुख्यालय के बगल के एक गांव निवासीनी युवती से शादी किया था।

दोनों को दो बेटियां एक पांच वर्ष की और छोटी बेटी एक वर्ष की है। साबिर खान अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ, ससुराल के गांव में ही एक किराए के मकान में रहता है।

साबिर खान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और परिवार के देखभाल के लिए, मुख्यालय परिसर स्थित तहसील कार्यालय के सामने, क्लेट्रेट पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर चाय की दुकान खोल रखा है।

V.O. कल मंगलवार की देर शाम, अपनी चाय की दुकान पर ही, पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगा ग्वालियर निवासी साबिर खान एक हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल और लाइटर लेकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।

जिससे भीड़ एकत्र हो गई। अभी लोग कुछ समझ पाते कि – कुछ ही देर में युवक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर लाइटर जला दिया। जिससे पेट्रोल में आग पकड़ लिया और साबिर खान बुरी तरह आग से झुलस गया।

सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने किसी तरह आग को बुझाया। और झुलसे युवक को तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय में, इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

झुलसे युवक को इलाज के लिए उसकी पत्नी बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गई।

मिली जानकारी अनुसार साबिर खान, परिवार के भरण-पोषण के लिए तहसील कार्यालय के सामने कलक्ट्रेट पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर एक छोटी सी चाय की दुकान खोला है। पैसों को लेकर आए दिन पति – पत्नी में विवाद होता रहता था।
मंगलवार को भी दोनों में दुकान पर ही विवाद होने लगा। जिससे क्षुब्ध साबिर खान ने एक हाथ में पेट्रोल से भरा बोतल और दूसरे हाथ में लाइटर लिया था। लेकिन रोज की किच – किच से तंग आकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क अचानक लाइटर जला दिया और पेट्रोल में आग पकड़ ली, जिससे वह जलने लगा। यह देख मौके पर सनसनी मच गई।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रॉय ने बताया कि – साबिर खान नाम के, युवक के झुलसने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच – पड़ताल की जा रही है। शिकायती पत्र मिलने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!