Advertisement

गोण्डा बचपन प्ले स्कूल के नौनिहाल समाज सेवा कर बांट रहे खुशियां

 

संवाददाता अय्यूब आलम गोण्डा

 

गोंडा। सर्कुलर रोड स्थित बचपन स्कूल के नन्हे बच्चों ने समाज सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की है।

आपको बता दें कि स्कूल द्वारा एक विशेष कोष बनाया गया है, जिसमें बच्चों के जन्मदिन पर स्कूल और अभिभावकों द्वारा दान दिया जाता है। इसके साथ ही, हर जन्मदिन पर एक पौधा भी लगाया जाता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाता है।

इसी पहल के अंतर्गत, वर्षभर में एकत्रित धनराशि से स्टेशनरी किट खरीदी गई और कंपोजिट विद्यालय इमामबाड़ा के लगभग 100 जरूरतमंद बच्चों को वितरित की गई। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय इमामबाड़ा के प्रधानाध्यापक ने बचपन स्कूल के नन्हे बच्चों को चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की आयोजक फरजाना खातून ने कहा कि बच्चों में परोपकार और संवेदनशीलता की भावना बचपन से ही विकसित करना आवश्यक है। यह केवल एक दान नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण सीख है कि हम समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझें और जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें।

इस अवसर पर बचपन स्कूल का पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा और सभी ने इस पहल की सराहना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!