सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में कैफे कांड की घटना को लेकर आज भीलवाड़ा बंद
गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त एसपी धर्मेंद्र सिंह
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा, विजयनगर में हाल ही में हुई कैफेकांड,गैंगरेप और ब्लैकमेल की घटनाओं के विरोध में सकल हिंदू समाज और संत समाज के आवाह्न पर सोमवार को भीलवाड़ा बंद किए जाने का आह्वान किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारसमल जैन ने बताया कि बंद में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए करीब 800 पुलिसकर्मी एवं अधिकारी लगाए गए हैं जो स्थिति पर निगाह रखेंगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस का सशस्त्र बल और विशेष कार्य बल की कंपनियां बुलाई गई है। शांतिपूर्ण बंद रखने का आश्वासन संगठनों की ओर से दिया गया है।।
हालांकि आवश्यक सेवाओं के छोड़कर संपूर्ण बंद की घोषणा की गई है। पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। वहीं प्रमुख चौराहों के साथ बाजारों में पुख्ता सुरक्षा की गई है।
इसके तहत सात तय स्थानों पर सुबह संगठन के पदाधिकारी एकत्र होंगे। इसके बाद नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर, दूधाधारी गोपाल मंदिर सांगानेरी गेट, टेम्पो स्टैंड सांगानेर, खेड़ा खुट मंदिर संजय कॉलोनी, छोटी पुलिया चौराहा सुभाष नगर, मालोला चौराहा, कुंभा सर्किल, चंद्रशेखर आजाद नगर और पांसल चौराहा शामिल है। इन चौराहो पर पहुंचने के बाद प्रमुख बाजारों को बंद करवाते हुए कार्यकर्ता सुबह साढ़े 11 बजे श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर पहुंचेंगे।
इसके बाद दूधाधारी गोपाल मंदिर से रैली की शुरुआत होगी, जो 2 बजे बजरंगी चौराहा जाएगी। यहां विशाल आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
व्यापार एसोसिएशन की सहमति पर जिला मेडिकल एसोसिएशन ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानों को बंद करने पर सहमति जताई है। वहीं कृषि मंडी, इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के साथ व्यापारी एसोसिएशन, भारतीय मजदूर संघ ने भी बंद को समर्थन दिया है।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- बंद को लेकर शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर पॉइंट बनाए गए हैं, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही वज्र वाहन, फायर और एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा है। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। इसके अलावा जवानों की स्पेशल फोर्स शहर के संवेदनशील एरिया में तैनात की गई है। बंद के दौरान किसी भी हालत में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।