सोमवार
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
सोयत कला से मनोज कुमार माली
शर्त शर्त में 5 लाख की मशीन फ्री में जित ली
10 घंटे में 6 किलोमीटर हाथ से खींच कर ले जाने पर मशीन फ्री दे दूंगा
आर्य वीर दलों के बजरंग मठ अखाड़ा सुसनेर के कार्यकर्ता के द्वारा मशीन को खींचने में 1,0,5100 इनाम जीता
सुसनेर नगर के समीप ग्राम पंचायत मोडी में देखने को मिली आज एक अनोखी शर्त जिसमें लोगड़ी के किसान भेरू सिंह और पाटीदार कृषि यंत्र मोडी प्रमोद जी पाटीदार के द्वारा भेरू सिंह जी से कहा गया था कि अगर आप 20 आदमी इस मशीन को बिना किसी सादन के यानी सिर्फ हाथ पैर से खींच कर मेरी दुकान से 10 घंटे के समय में में लोगडी ले जाते है तो में आपको 5 लाख की मशीन फ्री में दे दूंगा अगर नहीं ले जा पाए तो एक लाख आपसे लूंगा इसके बाद भेरू सिंह जी ने सुजान सिंह पिपलिया नानकार वाले को फोन लगाया कि 20 आदमी ऐसे लाओ कि मशीन खींच कर लोगडी छोड़ दे में आपको 70 हजार रूपये ईनाम दूंगा इसके बाद सुजान सिंह द्वारा भेरू सिंह , प्रेम सिंह, बालू सिंह, ईश्वर सिंह, जसवंत सिंह, पुर सिंह,कालू सिंह पिपलिया नानकार,भगवान सिंह, पप्पू सिंह, दशरथ सिंह, गोपाल सिंह मैना, किरपाल सिंह, एलकार सिंह नया खेड़ा , गणपत सिंह, कमल सिंह, एलकार सिंह, सुल्तान सिंह श्यामपुरा, आकाश,विक्की, हरिओम सुसनेर सभी आर्यवीरो का एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओ का कुमकुम तिलक लगाकर फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया उसके बाद मशीन को 10 घंटे का समय ने 3 घंटे में 6 किलोमीटर का रास्ता तय कर दिखाया ओर हमारे साथ सहयोगी कैलाश माली , दीपक माली, नारायण गुर्जर सुसनेर ओर कमल सिंह रोशन सिंह बामनयाखेडी नेपाल सिंह कमल सिंह पिपलिया नानकार इन सभी की टीम को भेरू सिंह जी द्वारा 100000(एक लाख) सुजान सिंह पिपलिया नानकार को दिया गया ओर साथ ही प्रमोद पाटीदार कृषि यंत्र मोडी वाले जो शर्त को हारे उनकी ओर से भी 5100 रु का इनाम दिया शर्त जीतने वाले की टीम को दिया गया