सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा मेंअवैध बजरी खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई_
21 डंपर, दो जेसीबी, व सात एलएनटी मशीन जब्त_
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा जिले में बनास नदी से लगातार हो रहे अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को रेत से भरे डंपर, जेसीबी व एलएनटी मशीन सहित कई वाहन जप्त किये।
जाहिर है हाई कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद निरंतर बनास नदी में अवैध बजरी खनन जारी है। हाई कोर्ट ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए ठोस प्रगति नहीं होने पर सीबीआई डायरेक्टर को 17 मार्च को व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने का आदेश दिया है।
वहीं भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध बजरी के खिलाफ शनिवार को सुबह अचानक हुई बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने 21 डंपर, दो जेसीबी ,सात एलएनटी मशीन जप्त करने के साथ ही् रेकी के काम में लगे हुए वाहनों को भी बरामद किया।
अवैध बजरी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस थानो को दे रखे हैं।
मांडलगढ़ आईपीएस प्रशिक्षु जतिन जैन के नेतृत्व में चार थानों व सीओ ने मंगरोप क्षेत्र के निकट कलुंदिया से गुजर रही बनास नदी में अल सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया। अचानक हुई कार्रवाई में धांगडास से 7एलएनटी,6 डंपर सहित दो पहिया व चौपाहियां वाहन जप्त किये। बजरी माफिया वाहन छोड़कर भाग निकले जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
आशंका जताई जा रही है कि बनास नदी क्षेत्र से हो रहा अवैध बजरी खनन बिना पुलिस की मिली भगत के संभव नहीं है।
इस कार्रवाई के लिए प्रशिक्षु आईपीएस जतिन जैन को कमान सौंपी। और निकटवर्ती मंगरोप और हमीरगढ़ थाना पुलिस को इसकी भनक नहीं लगने दी। कार्रवाई के बाद इन थाना पुलिस को बुलाया गया एसपी यादव ने बनास नदी में अवैध बजरी खनन के मामले में लापरवाही बरतने पर मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना को निलंबित कर दिया, जिससे अन्य थाना प्रभारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
इस बार आईपीएस जतिन जैन की अगुवाई में बनास नदी में बजरी माफिया पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीमों ने योजनाबद्ध तरीके से शिकंजा कसा। दबिश देने से पहले नदी से निकलने वाले सभी रास्तों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया ।बाद में बनास नदी में रेत माफियाओं पर दबिश दी गई ।जहां पर दो दर्जन से ज्यादा वाहन बजरी दोहन और परिवहन करते पाए गए जिन्हें जब्त किया गया।