दलित समाज के दूल्हा दुल्हन के जुलूस को दबंगो के द्वारा रोका गया
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
सोयत कला से मनोज कुमार माली
प्रशासन व भीम आर्मी की मौजूदगी में जुलूस निकाला गया
मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले के एक ही दिन मैं दो अलग अलग गांव मै हिंदू लोगों के द्वारा दिनाक 2 मार्च की रात्रि पिपलोन चौकी के गांव डाबला (पिपलोंन)मै दलित हिन्दू मुकेश सूर्यवंशी का जुलुस गांव के ही हिंदू लोगों के द्वारा रोका गया वहीं दूसरी घटना आगर थाने के गांव रलायती दलित हिन्दू कालूराम बुवाल सूर्यवंशी की दो लड़कियों का जुलुस निकल रहा था जिनके जुलूस को गांव के ही कुछ हिन्दू लोगों के द्वारा चार पहिया वाहनों को मार्ग मै खड़ा कर जुलूस को रोका गया उसके बाद बहनों का जुलुस नही निकल पाया जिससे जिले के समस्त दलित समाज मै नाराजगी हुई उसके बाद दुल्हनों के भाई एवम पिता के द्वारा उक्त जानकारी लिखित मै भीम आर्मी को देकर सहायता की मांग की गई उसके बाद दूल्हा एवम दुल्हनों के परिवार के द्वारा एक लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक , एवं थाना प्रभारी कोतवाली को दिया गया उसके पश्चात 3मार्च सोमवार की रात्री को ग्राम रलायती मै भीम आर्मी एवम सीएसपी मोतीलाल कुशवाह के निर्देशन मै पुलिस प्रशासन की मौजूदगी मै दलित हिंदु दूल्हों का जुलुस घोड़ी पर निकाला गया इस मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अजय कुमार बागी, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष गोपाल नेताजी , थाना प्रभारी अनिल मालवीय, नायब तहसीलदार, भीम आर्मी अरुण सूर्यवंशी डॉक्टर जगदीश मालवीय और समस्त पुलिस बल एवम भीम आर्मी की टीम तथा समस्त बाराती उपस्थित रहे इस मौके पर दूल्हा दुल्हनों के परिवारजनों के द्वारा भीम आर्मी एवम पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया गयाउक्त जानकारी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल नेता के द्वारा दी गई