सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
1.स्कूल के पास धूम्रपान बेचने के आरोप में अलग-अलग मामलों तीन जनों को पकड़ा पुलिस ने।
स्कूल के पास धूम्रपान बेचने के आरोप में अलग अलग मामलों में शुक्रवार को पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई रामावतार ने सरदारशहर रोड पर एक स्कूल के सामने बिना लाईसेंस के धूम्रपान बेचने के आरोप में आड़सर बास निवासी पवन सिखवाल को पकड़ लिया। पुलिस ने 7 पैकेट सिगरेट भी जब्त किए। दूसरी कार्रवाई सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल आवड़दान ने सरकारी विद्यालय टेऊ सूडसर के पास हजारीराम जाट को गिरफ्तार कर उससे अवैध बीड़ी,जर्दा,गुटका जब्त किया। तीसरी कार्रवाई में सेरूणा थाने के एएसआई पूर्णमल ने राबाउमावि टेऊ सूडसर के पास रामनारायण जाट को गिरफ्तार कर उससे बीड़ी,जर्दा व गुटका बेचने व भंडारण करने पर गिरफ्तार किया पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.जुर्म प्रमाणित होने एक गिरफ्तार।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक एससीएसटी के मामले में जुर्म प्रमाणित पर एक जने को गिरफ्तार किया है। सीओ निकेत पारीक ने एससीएसटी एक्ट में जुर्म प्रमाणित होने पर कुनपालसर निवासी 48 वर्षीय राजूराम सिहाग को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया।
3.श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई तोलियासर गांव में हुई बड़ी चोरी के मामले का खुलासा आरोपी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के तोलियासर गांव में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह साँदू श्रीडूंगरगढ़ पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल रामस्वरूप कांस्टेबल अनिल मिल डी आर रामनिवास की टीम द्वारा इसका खुलासा किया गया है। करीबन 30 लाख रुपए की चोरी की वारदात तोलियासर गांव में 13 फरवरी को बंसीलाल राजपुरोहित के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी बंसीलाल अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज गए थे और पीछे से बन्द घर में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी पीड़ित द्वारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसके बाद हेड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई को मामले की जांच सौंपी गई ।पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान के बाद तोलियासर गांव निवासी रेवंत सिंह पुत्र फूसाराम राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और चोरी किए गए माल को बरामद करेगी। पुलिस टीम में विशेष योगदान हेड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई कांस्टेबल अनिल मिल डी आर रामनिवास का रहा।
4.शांति भंग के आरोप में तीन जनों को किया गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने शांतिभंग के आरोप में 19 वर्षीय विशाल भार्गव,सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल सत्यवीर ने शांतिभंग में देराजसर में सांवरमल जाट तुलसीराम जाट को गिरफ्तार कर दी