सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई किसानों की मूंगफली के समर्थन मूल्य पर खरीद से वंचित रहने के कारण किसानों ने क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत से समय अवधि बढ़ाने की मांग की थी इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भजनलाल शर्मा से किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए समय अवधि को बढ़ाने के लिए निवेदन किया था जिस पर विचार करते हुए आज राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों के मूँगफली को समर्थन मूल्य पर खरीद की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया। राज्य की ओर से स्टेट एजेंसी राजफ़ैड ने शुक्रवार को नेफेड के साथ वार्ता कर मूँगफली तुलाई की अवधि को 10 मार्च तक बढ़ाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त कर दी है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के जो किसान अपनी मूँगफली तुलाई से वंचित रह गये थे। अब उनको अपनी मूँगफली तुलाई के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा। ज्ञात रहे इससे पहले भी विधायक सारस्वत के प्रयासों से राजस्थान सरकार ने 13 दिवस की अवधि बढ़ाई थी और अब 10 दिवस की अवधि ओर बढ़ा दी है। इससे किसानों में खुशी की लहर है और वंचित किसान ओर अधिक लाभान्वित होंगे। किसानों के हित के लिए किए गए इस निर्णय के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।


















Leave a Reply