सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
श्रीडूंगरगढ़ महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक पूर्व जिला फूड इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद ज्याणी की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई ।
बैठक में प्रसावित निर्णय :-
1.कमरा निर्माण की घोषणा – बैठक में स्वर्गीय देदाराम ज्याणी बापेउ की स्मृति में उनके पुत्र हनुमान प्रसाद ज्याणी ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की एवं लागत राशी मैनेजमेंट को भेंट की ।
2.आर्थिक सहयोग की घोषणा – स्वर्गीय श्रीमती रामी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय सरदाराराम खिलेरी लखासर की स्मृति में उनके पुत्र श्री ठाकरराम,चेतनराम,मुलाराम खिलेरी ने बालिका छात्रावास में 1 लाख रुपये के सहयोग की घोषणा की।
3.सुशील सेरडिया ने आय – व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसकी समीक्षा की गई। मैनेजमेंट कमेठी के निर्देशन में 2 वर्ष में लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपये की आय-व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया ।
4.समाज एवं छात्रावास की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।
5.बालिका छात्रावास में चल रहे भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की गई ।
बैठक में केशुराम कस्वां,श्रवणराम जाखड़,लक्ष्मणराम खिलेरी नेताराम गोदारा,चांदराम चाहर,कानाराम तरड़,किशनाराम गोदारा,कोडाराम भादू,डॉ विवेक माचरा,हेतराम जाखड़ शंकरलाल जाखड़,ओमप्रकाश भादू,गणेश पोटलिया,जसवीर सारण,हरिराम सारण भंवरलाल खिलेरी,रामचंद्र गोदारा प्रभुदयाल जाखड़ रामेश्वरलाल गोदारा,हुक्माराम कस्वां रामेश्वरलाल सारण,डूंगरराम गोदारा,हंसराज गोदारा,गोपाल खिलेरी गोपालराम गोदारा,दीपाराम खिलेरी,प्रकाश खिलेरी जैसाराम कुलड़िया,रामचन्द्र गीला,हेतराम राहड़ रामकिशन गावड़िया,ओमप्रकाश,मालाराम रेवाड़ हरलाल भाम्भू,रामनिवास गोदारा,जगदीश कस्वा हरिराम पुनियाँ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।