अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,आज बाजार क्षेत्र की बारी
अतिक्रमण से आवागमन में होती थी असुविधा,सकल हिंदू समाज ने बुधवार को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की प्रशासन से की थी मांग
बरेली रायसेन मध्य प्रदेश
संवाददाता तखत सिंह परिहार की रिपोर्ट सिलवाह
बरेली। नगर की शासकीय भूमि और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने बुधवार को सकल हिंदू समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान एसडीएम संतोष मुद्गल ने सकल हिंदू समाज को आश्वासन दिया था कि अतिक्रमण सहित उनकी अन्य मांगों को प्रशासन तीन दिन में पूरा करने का प्रयास करेगा। जिसपर अमल करते हुए गुरुवार को राजस्व,पुलिस और नगर परिषद के अमलें की मदद से एसडीएम संतोष मुद्गल,तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, एसडीओपी सुरेश कुमार दामले,थाना प्रभारी कपिल गुप्ता और सीएमओ हरिशंकर वर्मा ने आगे आकर नगर के बीच से होकर निकले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग -12 किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटवाया,इस दौरान बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटते देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा,प्रशासन ने सकल हिंदू समाज द्वारा चिंहित अतिक्रमणकारियों के अलावा भी अन्य लोगों के अतिक्रमण को सख्ती से हटाया। जानकारी के अनुसार आज से प्रशासन नवीन टाकीज चोराहा से सब्जी मंडी रोड होते हुए बाजार क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाएगा। क्योंकि नवीन टाकीज चोराहा से सब्जी मंडी रोड पर और बाजार क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अतिक्रमणकारियों ने शासकीय भूमि और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण कर रखा है, यहां तक की अतिक्रमणकारियों ने प्राचीन शासकीय कुओं को भी अपनी गिरफ्त में ले रखा है। हालांकि ऐसा नहीं है कि यह सब अचानक हुआ हो,या फिर प्रशासन और राजनेताओं को इसकी जानकारी न हो,पर राजनैतिक दखलंदाजी और बोट बैंक के चलते देखते हुए भी अनदेखी की गई। नगर में चर्चा है कि प्रशासन के जिम्मेदार खासकर बाजार क्षेत्र के अतिक्रमण को कितनी सख्ती और निष्पक्षता के साथ हटाते हैं, हालांकि प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा,और आगे भी कोई भेदभाव नहीं होगा। अतिक्रमण किसी का भी हो, प्रशासन सख्ती से हटायेगा।