सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर हाल मुंबई ने महाकुंभ स्नान करने के बाद में भी अभी तक धार्मिक यात्रा जारी है और आज पुष्कर तीर्थ यात्रा के दौरान आस्था की डुबकी लगाते हुए गौसेवा का संकल्प लिया है। और उदया तिथि के अनुसार आज अमावस्या के पावन पर्व पर 2100 रुपये की राशी समर्पित कर एक कड़ाई मीठी लापसी का भंडारा गौशाला की गौ माताओं को समर्पित कर पुण्य अर्जित किया है गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए उत्तम स्वास्थ्य हेतु कामना की साथ ही कमेटी ने गोसेवा करने के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।