सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
क्षेत्र के गांव रीड़ी के निजी विद्यालय सुबोध शिक्षण संस्थान मे 27 फरवरी को कक्षा 12 का भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी जो उपस्थित अतिथियों सहित सभी को मंत्रमुग्ध कर गई इस अवसर पर संस्था के निदेशक सुमेर सिंह शेखावत प्रधानाचार्य देवेंद्र शाला स्टाफ महेंद्र,राधे,लालजी सांवरमल,संजीत,सुशील रामनिवास भारती,दीपिका सहित कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थी उपस्थित रहे जिसमें संस्था के निदेशक सुमेर सिंह शेखावत ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है प्रधानाचार्य देवेंद्र ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा,यह वह समय है,जब आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए नए कदम उठाने जा रहे हैं। अपने संघर्ष और समर्पण से हर मुश्किल को पार करें। इस विद्यालय ने आपको जो शिक्षा दी है। वह आपके जीवन में हर चुनौती का सामना करने में सहायक बनेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी भविष्य में समाज और देश का नाम रोशन करेंगे साथ ही चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर चन्द्रशेखर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर चंद्रशेखर आजाद को याद किया गया विदाई समारोह के दौरान कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने स्कूल को कंप्यूटर सप्रेम भेंट किया