महिला दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड बांटा
भुरकुंडा।।महिला दिवस के मौके पर बालाजी भंडार भुरकुंडा की और से शिक्षिका चंदा सिन्हा की उपस्थिति में भुरकुंडा बाजार स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली क्लास 5 से लेकर 8 क्लास तक कि बच्चियों के बीच नाइन कम्पनी की सेनेटरी पैड बांटा गया। इस दौरान इनके द्वारा 200 बच्चियों को नाइन कम्पनी के सेनेटरी पैड का वितरण किया गया । मौके पर स्कूल की शिक्षिका चंदा सिन्हा बताया कि जागरूकता के अभाव में और शर्म संकोच के कारण महिलाएं कई बीमारी से पीड़ित हो जाती है, वहीं इस कार्य के लिए बालाजी भंडार के सेल्स सदस्यों को बधाई दी।
मौके पर बालाजी भंडार के अरविंद सिंह, अमन बंसल, कृष्ण कुमार बंसल, गिरि जी शामिल रहे।
रिपोर्टर-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़


















Leave a Reply