सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गांव कोटासर में स्थित श्री करणी गोसेवा समिति कोटासर गोशाला में आज देव पितृ अमावस्या के अवसर पर पंडित विजय कुमार जाजड़ा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन अनुष्ठान सम्पन्न करवाया मुख्य यजमान के रूप में हरिसिंह चौहान कोटासर एवं दुलचसार जाजड़ा परिवार के बालकिशन जाजड़ा मोडाराम जाजड़ा ओमप्रकाश जाजड़ा घनश्याम पंचारिया घोड़ारन परिवार सहित पधारकर घी व खोपरा की आहुतियां दी बड़ी सँख्या मातृ शक्ति ने भी आहुतियां दी इसी के साथ भजन कीर्तन के साथ हवन अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई। दुलचासर जाजड़ा परिवार के द्वारा महाकुंभ त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाते हुए गौसेवा का संकल्प लिया था जो आज सामूहिक रूप से 5100 की सेवा राशि समर्पित कर दो कढ़ाई 5मण लापसी भंडारा एवं गुड़ का भोग लगाया गया गौशाला कमेटी ने पधारे हुए सभी भामाशाहों को दुपट्टा पनाकर गौशाला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 3 भामशाहों के द्वारा 1100 1100 रुपये की समान राशि समर्पित करते हुए सामूहिक 5मण गुड़ मिश्रित चूरी भंडारा गोवंश को समर्पित किया गया चूरी भंडारा के लाभार्थी गंगा शहर के ओमप्रकाश जोशी चेन्नई प्रवासी श्याम सुंदर सुथार दुलचासर बड़ोदरा प्रवासी अर्जुन नगर सुपुत्र पहलाद सुथार दुलचासर गौ भक्त श्रीभगवान नाई के सपुत्र व सपुत्री दुलचासर परिवार सहित गौशाला प्रांगण में पधारकर गौसेवा हेतु 1400 रुपये की राशी प्रदान की। दुलचासर के गणेशमल सुथार,राजकुमार जोशी मालचंद जोशी नरसीराम जोशी पवन कुमार जोशी तोलाराम महिया बेनीसर के रामलाल सुथार हाल बॉम्बे के द्धारा एक एक पेटी गुड़ गोवंश को भोग लगाया गया,दुलचासर के सोहन राम महिया ने 1100 की राशि समर्पित कर एक पेटी गुड़ का पावन भोग लगाकर अपना जन्मदिन मनाया गौशाला कमेटी ने जन्मदिवस की बधाई देते हुए की दीर्घायु की कामना की गौसेवा करने वाले सभी भामाशाहों का गौशाला कमेटी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया ।