आशीष मित्तल कोटपुतली
मनुष्य के जीवन को बचाना परमात्मा का कार्य :- पटेल
राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का किया उद्घाटन
एयु बैंक की ओर से दो यूनिट राजकीय अस्पताल को भेंट
कोटपूतली
कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में नवगठित डायलिसिस यूनिट का शनिवार को विधायक हंसराज पटेल के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन हुआ। उल्लेखनीय है कि राजकीय अस्पताल में नर्सिंगकर्मियों को प्रशिक्षण के अभाव में डायलिसिस यूनिट का संचालन नहीं किया जा रहा था। पूर्व में राज्य सरकार की ओर से कुल 05 यूनिट स्वीकृत करते हुए 02 यूनिट शुरूआती तौर पर संचालन के लिये उपलब्ध करवाई गई थी। जबकि अस्पताल में 01 यूनिट भामाशाह की ओर से भेंट की गई थी। अस्पताल प्रशासन द्वारा डायलिसिस यूनिट के संचालन को लेकर दो नर्सिंगकर्मियों को दो माह तक राजकीय एसएमएस अस्पताल जयपुर में प्रशिक्षण दिलवाया गया। जिसके बाद राजकीय अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू हुई है। अस्पताल में इसको लेकर दो यूनिट की मशीनें एयु बैंक की ओर से भी अस्पताल को दान की गई। कुल मिलाकर 05 यूनिट की डायलिसिस वार्ड का शनिवार को विधायक पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि फिता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन की रक्षा के लिए कार्य करना परमात्मा का कार्य है। अब मरीजों को डायलिसिस के लिए जयपुर या अलवर जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने इसके एयु बैंक के एमडी व सीईओ संजय अग्रवाल, स्वदेश बैकिंग प्रमुख सुल्तान सिंह पलसानियां का आभार व धन्यवाद् ज्ञापित किया। इससे पूर्व विधायक पटेल, सुल्तान सिंह पलसानियां व पीएमओ डॉ. सुमन यादव समेत अतिथियों ने डायलिसिस यूनिट का फिता काटकर उद्घाटन किया। सभी अतिथियों का बैंक प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया। इसकी विस्तृत जानकारी बैंक के पोर्ट फोलियो प्रबंधक रमेश कसाना ने दी। कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एड. हीरालाल रावत, पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर, उप प्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, एड. महेश रहीसा, एड. कमल कसाना पूतली, भाजपा जिला महामंत्री गोपाल मोरीजावाला, राकेश कसाना, एयु बैंक के सत्यम सुरेलिया, कानाराम, अमित सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।