सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनंत कुमार
राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार द्वारा जिला अध्यक्ष एवं जिला सलाहकार को आई कार्ड देकर सम्मानित किया
उत्तर प्रदेश के जिला संभल में पत्रकार प्रेस सेवा समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार दिनेश गिरी जी ने अपने कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संजय सिंह और जिला सलाहकार ब्रह्मपाल सिंह भारती को संगठन के प्रति संगठन को जिले में मजबूती के साथ खड़ा करने और संगठन को उच्च शिखर तक ले जाने की उम्मीद करते हुए उनके इस कार्य से खुश होकर मिठाई खिलाते हुए इन दोनों पदाधिकारीयों को एक एक डायरी एक एक पेन व आई कार्ड देकर सम्मानित किया। वही संगठन के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि संगठन के पदाधिकारी को जब भी हमारी जरूरत पड़ती तो हम चौबीस घंटे उनके लिए तैयार रहेंगे। हम संगठन के प्रति ईमानदारी निष्ठा से कार्य करेंगे। अगर कहीं भी पत्रकार का शोषण होता है। तो हम उनकी आवाज उठाने व पूरी तरह से न्याय दिलाने में मदद करेंगे।