विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️ ✍️ ✍️
जिले में दूसरे चरण का मतदान कराने दल रवाना
20 फरवरी को होगा जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोंदल में मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025
उत्तर बस्तर कांकेर, 19 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत जिले में दूसरे चरण के मतदान जिले के जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोंदल में गुरूवार 20 फरवरी को सुबह पौने सात बजे से दोपहर 02 बजे तक मतदान होगा, जिसमें ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इसके लिए भानुप्रतापपुर ब्लॉक में 127 और दुर्गूकोंदल में 88, इस प्रकार कुल 215 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां 860 मतदान कर्मी चुनाव कराएंगे। अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने दलों को आज सुबह सामग्री वितरित की गई, तत्पश्चात भानुप्रतापपुर के 16 सेक्टर के मतदान दल और दुर्गूकोंदल के 12 सेक्टर के मतदान अधिकारियों को रवाना किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर भानुप्रतापपुर श्री जी डी वाहिले ने बताया कि जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर की 52 ग्राम पंचायतों के लिए 127 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें 08 महिला दलों को भी मतदान कराने का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों में मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसी तरह पंचायत निर्वाचन हेतु दुर्गूकोंदल के लिए जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच व पंच पदों के लिए आज जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल स्ट्रांग रूम से सामग्री वितरण उपरांत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों तक सुरक्षा के साथ पहुंचाने हेतु रूट चार्ट भी तैयार किए गए हैं। साथ ही मतदान केंद्रों में मतदान दलों के रुकने और एवं अन्य व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की गई है। सभी मतदान दलों में एक पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो और तीन के अलावा एक-एक आंगबाड़ी कार्यकर्ता, सुरक्षाकर्मी और कोटवारों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मतदान कल सुबह पौने सात बजे से अपराह्न दो बजे के बीच दुर्गूकोंदल की 44 ग्राम पंचायतों में होगा तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी।