अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
जिला लखीमपुर खीरी
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष इरफान अंसारी जिला महासचिव अंशु वर्मा बने
लखीमपुर खीरी। जिला के महेवागंज पंचायत भवन में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की पहली बैठक केंद्रीय प्रमुख क्रांतिकारी पत्रकार संपादक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल दूबे आजाद के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया उपस्थित पत्रकारों मे काफी उत्साह दिखा।
जिसमें पत्रकारों की सर्वसम्मति से लखीमपुर निवासी इरफान अंसारी को क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का जिलाध्यक्ष, गोला निवासी अंशु कु० वर्मा को जिला महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार हरीश पांडेय को जिला प्रभारी बनाया गया। इस दौरान क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की तरफ से बहराइच जिले से संजय शुक्ल व लखनऊ टीम से मृत्युंजय चौधरी मौजूद रहे। इस बैठक में खीरी जनपद के क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के दर्जनों सदस्य शामिल हुए। बैठक का संचालन रामनिवास गुप्ता ने किया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की तरफ से संजय शुक्ल व लखनऊ टीम से मृत्युंजय चौधरी समेत कार्यक्रम अध्यक्ष अखिलेश रस्तोगी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश से आए हुए दोनों प्रभारीगण द्वारा विस्तार से संगठन का उद्देश्य और केंद्रीय प्रमुख का संदेश प्रस्तुत किया और उपस्थित पत्रकारों में जोश भरने का काम किया!
क्रांतिकारी सदस्यों ने अध्यक्ष महासचिव को बधाई और शुभकामनाएं दिया। लखीमपुर खीरी के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों को भी आगाह किया कि अब क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का गठन लखीमपुर जनपद में हो चुका है लोग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और हमारे पत्रकार साथियों को भी सजग रहकर के पत्रकारिता करने को कहा गया। वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का जिलाध्यक्ष चुने जाने पर इरफान अंसारी ने अपने सभी क्रांतिकारी पत्रकार साथियों को आभार व्यक्त और धन्यवाद दिया कहा कि वह क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख द्वारा दिए गए दायित्व का तन मन और धन के साथ निर्वाह करेंगे। इसके साथ ही वह परिषद के सभी सदस्यों समेत जिले के सभी पत्रकार साथियों की हर समस्या में हर संभव मदद करेंगे। इसके साथ ही क्रांतिकारी संगठन का विस्तार करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम की ताकत को पहचानना होगा, पत्रकार की कलम ही उसकी ताकत व पहचान होती है। पत्रकारों को एकजुट रहने की आवश्यकता है क्रांतिकारी पत्रकार परिषद संगठन एक अहम् भूमिका निभायेगा। बहराइच से आये प्रभारी संजय शुक्ला ने कहा कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद संगठन का देश के तमाम राज्यों तक विस्तार हो गया है, यह इकलौता संगठन है, जिसमें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। सभी पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन का विस्तार कर सहयोग देना चाहिए। जिले भर से आये क्रांतिकारी पत्रकारों को एकजुट होकर निस्वार्थ भाव से संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह संगठन आपका अपना संगठन है,
जितना हमारा संगठन मजबूत होगा, उतना ही आप स्वयं मजबूत होंगे। बैठक में जिला कार्यकारिणी के प्रस्तावित नाम इस प्रकार हैं कमलजीत सिंह, सोनू पटेल, पंकज शर्मा, सुनीत बाजपेई, योगेश कुमार, रामनिवास गुप्ता, मोहम्मद इरफान गाजी, त्रिभुवन वर्मा, शरीफ अंसारी, रितेश कुमार, महताब अंसारी, शाबान सिद्दीकी मोहम्मद तहजुब है। बैठक में मुख्य रूप से अतुल शुक्ला, नीरज यादव, अंकित वर्मा, तनवीरूद्दीन अंसारी, अनूप शर्मा, अरविंद कुमार मिश्रा, अर्कवंशी प्रदीप सिंह, नसरुद्दीन अंसारी, संदीप कुमार, राजेश राजपूत, राजू गिरि, अजय कुमार, नजर मोहम्मद, शफीउद्दीन अंसारी, खुर्शीद आलम, राहुल कुमार, अफजल अली, राजेश कुमार, पंकज राज, शिवम मिश्रा, अंकेश राजपूत, दुर्गा प्रसाद गोंड, नवीन गिरी, दिलीप गुप्ता” मोनू मनोज प्रजापति, रोशन, प्रियंका नीरज जायसवाल, सुनील यादव सहित दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।