Advertisement

गोला व फरधान रेलवे क्राॅसिंग पर सेतु निर्माण का काम अभी बाकी

पत्रकार अंशु वर्मा की रिपोर्ट

 

लखीमपुर खीरी। वर्तमान में एनएच-730 पर स्थित गोला व फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्य कराए जाने के लिए वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से दो फरवरी की मध्य रात्रि से 20 फरवरी की मध्य रात्रि तक बंद किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 25 फरवरी की मध्य रात्रि तक कर दिया गया है। यह जानकारी अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय खंड शुभ नारायण ने दी।

 

वाहनों के रूट डायवर्जन एक नजर में…

समस्त वाहन, जो बहराइच-नानपारा से पीलीभीत-बरेली की ओर आने-जाने वाले वाहनों को खीरी के एनएच-730 पर स्थित मनिकापुर तिराहे से होते हुए एमडीआर-86 (लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग) से सिकंदराबाद चौराहे से होते हुए एमडीआर-76 (सिकंदराबाद-गोला मार्ग) की ओर मोड़ा जायेगा, जहां से वाहन एनएच-730 गोला पर निकलेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!