Advertisement

खीरी –युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन०एस० एस० विशेष शिविर के छठवें दिन की कार्ययोजना का शुभारम्भ

www.satyarath.com

रिपोर्टर –;विवेक पाण्डेय सत्यार्थ नयुज

लखीमपुर खीरी

satyarath.com

खीरी युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन०एस० एस० विशेष शिविर के छठवें दिन की कार्ययोजना का शुभारम्भ, योगाभ्यास, ईश वंदना तथा लक्ष्य गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने एन एस एस स्वयंसेवकों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजपेई के समस्त स्टाफ को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई। ततपश्चात स्वयंसेवकों ने विद्यालय के बच्चों को गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा व भाषा शिक्षण का सामान्य पाठ कराया।साथ आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी दी।इसी क्रम में शिविर में ‘प्रदूषण नियंत्रण एवं कचरा प्रबंधन ‘ पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विषय प्रवर्तन करते हुए प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने मानव जीवन के साथ-साथ अन्य जीव-जन्तुओं पर प्रदूषण से हो रहे दुस्प्रभाव, ग्लोबल वार्मिग, रासायनिक व इलेक्ट्रॉनिक कचरा की समस्या के बारे में जानकारी दी। मुख्य वक्ता के रुप में महाविद्यालय के रसायन विभागाध्यक्ष डा० मोहमद नजीफ ने प्रदूषण नियंत्रण एव कचरा प्रबंधन पर चर्चा करते हुए वायु, जल एंव मृदा प्रदूषण के कारण एंव समाधान के उपाय बताये तथा कचरा प्रबंधन का त्रिविध फार्मूला ‘थ्री आर- रीड्यूज, रीयूज तथा रीसाइकलिंग अर्थात प्राकृतिक संसाधनों का कम से कम प्रयोग कर दोबारा उन्हें उपयोगी बनाकर संसाधनों के पुनर्चक्रण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।गोष्ठी में विज्ञान शिक्षिका श्री मती रुबी मिश्रा ने पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के व्यवहारिक एंव सरल उपाय बताये तथा दैनिक जीवन में इन उपायों को व्यवहार व आदत में लाने के लिए प्रेरित किया । द्वितीय सत्र मे स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मेरा पहला वोट देश के लिए की थीम पर जागरूकता रैली निकाली और बाजपेई ग्राम के मतदाताओं को जागरूक किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!