संवाददाता
पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
बंध बारैठा
बयाना
भरतपुर
राजस्थान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति फ़िटनेस रन का किया आयोजन
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र भरतपुर के तत्वाधान में उपनिदेशक सुनील राणा लेखाकार एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक जगदीश डागुर के निर्देशन में ब्लॉक बयाना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जोगेन्द्र दमदमा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देवनारायण राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता जी के मुखातिथ्य में ‘नारी शक्ति फिटनेस रन ‘ का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग ले रही छात्राओं को हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम मैं लगभग आठ दर्जन छात्राओं की उपस्थिति में दो दर्जन छात्राओं ने भाग लिया । जिसकी अध्यक्षता पी जी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप कसाना ने की । दिलीप कसाना ने बताया कि छात्रा मेघना कुमारी प्रथम , प्रीति द्वितीय और तृतीय तनु कुमारी ने प्राप्त किया । विजेता छात्राओं को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से पुरस्कार में एक टी शर्ट ,एक टोपी , एक जोड़ी मोजे के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने बताए महिलाए परिवार और समुदाय की बेहतरी के लिए जान लगा देती है। जबकि उसका बहुत छोटा सा अंश ही खुद की भलाई के लिए होता है । महिलाओं में आत्म – देखभाल फिटनेस की आवश्यकता एवं खुद के भविष्य को भी प्राथमिकता देने संबंधी जागरूकता लाने के बारे में बताया । ब्लॉक NYV ने फिटनेस दौड़ कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को MY BHARAT Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी दी । इस दौरान महाविधालय के समस्त कर्मचारी , अधिकारी व छात्राएं मौजूद रही ।


















Leave a Reply